ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

समुदायिक किचेन से भोजन के लिए जारी किया गया नंबर

सासाराम

कोरोना महामारी को ले गरीबों व प्रवासी मजदूरों के लिए संचालित समुदायिक किचेन से नि:शुल्क भोजन के लिए जिला प्रशासन ने कांटेक्ट नंबर जारी किया है। जिले के सात नगर निकायों में समुदाय किचन की व्यवस्था शुरू की गई है।

डीपीआरओ प्रवीण चंदन ने बताया कि ऐसा व्यक्ति जो सामुदायिक किचेन में भोजन करने जाने में असमर्थ है तो कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर नि:शुल्क भोजन मंगवा सकते हैं। सासाराम नगर निगम का समुदायिक किचन ओझा टाउन हॉल में चल रहा है। इसका कांटेक्ट नंबर 7004328980 व 7979779517 है। नगर परिषद डेहरी- डालमियानगर का दूरभाष संख्या 9572935251 है। नगर परिषद बिक्रमगंज का 754 2091850, नगर पंचायत कोआथ का 8651704144, नगर पंचायत नासरीगंज 7992332903, नगर परिषद नोखा 9162210241 व नगर पंचायत कोचस का 9110193948 व 8271222622 जारी किया गया है।

Related posts

अपर सत्र न्यायधीश षष्टम सह स्पेशल जज पोक्सो एक्ट में मो0 सोनू का आजीवन कारावास की सजा दिया

ETV News 24

कानपुर ऐक्टू जिला अध्यक्ष उमेश तिवारी का पैत्रिक आवास समस्तीपुर के दूधपुरा में असामयिक निधन, माले ने दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

बिक्रमगंज में मछली मारने के दौरान पानी मे डूबने से बाप बेटे की हुयी मौत

ETV News 24

Leave a Comment