ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोरोना टीकाकरण में हर लोगो को रजिस्ट्रेशन करवाने में युवा सहयोग करे-शाद अहमद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:प्रो० मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया, समस्तीपुर के सचिव शाद अहमद ने जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अपील किया है कि प्रो० मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हुए लोग और आम-आवाम बढ़-चढ़ कर कोरोना टीकाकरण में हिस्सा लें। सभी लोग टीकाकरण अभियान में हर लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग करे। साथ ही कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में कोरोना से लोगो की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रही है। सरकार के द्वारा कई दूरदर्शिता फैसले लिए गए हैं। इनमे 18 साल से ऊपर के सभी लोगो का 1 मई से राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण अभियान भी शामिल है। उसको सफल बनाने को लेकर सभी लोग उत्साह से लबरेज हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रो० मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया क्षेत्र में लोगो की हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमें काम करना है। कोरोना से जुड़ी समस्या में सहायता के लिए प्रो० मसरूर अहमद फाउंडेशन ऑफ इंडिया हमेशा तत्पर रही है। उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि इस महामारी से दूसरे जरूरतमंद लोगों को बचाने में भरपूर मदद करें और अपने को भी सुरक्षित रखें। कोविड-19 से बचाव के साथ-साथ रोजेदारों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि रमजान के पाक साफ महीने में जरूरतमंद रोजेदारों को साड़ी, लुंगी, बच्चों के लिए शूट, चना, चुरा व खजूर सहित अन्य प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है जो प्रसंशनीय कार्य है।

Related posts

बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले मिशन इंद्रधनुष के बहिष्कार का निर्णय

ETV News 24

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार झा ने जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा

ETV News 24

समस्तीपुर के गौरव की आईआईटी गुवाहाटी में संदिग्ध स्थिति में मौत, गुवाहाटी पुलिस बोली-आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment