ETV News 24
देशबिहारमुंगेर

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार झा ने जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा

विवेक कुमार यादव

मुंगेर जिला के समाहरणालय के समीप राष्ट्रीय जन जन पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष तथा उनके सहयोगी के द्वारा एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिसमेंढ ईडब्ल्यूएस छात्रों को उम्र सीमा तथा परीक्षा शुल्क में छूट को लेकर प्रदर्शन किया गया ।इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाई है, कि चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े होकर डॉक्टर इंजीनियर बने ना कि पकौड़े बेचे ।इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार से दलित और पिछड़े वर्गों से आने वाले छात्र आर्थिक व सामाजिक समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई देरी से शुरु करते हैं ।ठीक उसी प्रकार से गरीब स्वर्ण छात्र भी इन्हीं समस्याओं के दौरान अपनी पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सुप्रीमो आशुतोष कुमार आज के दिन ही दिल्ली के विजय चौक पर राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के समीप हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। आशुतोष कुमार के आवाहन पर आज ही के दिन ईडब्ल्यूएस छात्रों के अधिकारों के लिए बिहार के तमाम जिलों सहित उत्तर प्रदेश और झारखंड के दर्जनों जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। वही मुंगेर जिला में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष सुशांत कुमार भगत, बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार झा, संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष विक्की कुमार ,जिला युवा अध्यक्ष रीतांशु कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

अदभुत लीला है कैमूर पहाड़ी के गोद में बसी माँ तुतला भावानी की

ETV News 24

समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने छात्र-छात्राओं के बीच कॉरपोरेटपरस्त, मुनाफाखोर, सामाजिक न्याय एवं गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 (NEP) के खिलाफ छात्र आंदोलन तेज करने हेतु आयोजित

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में ‘जीविका दीदी की रसोई’ का किया उद्घाटन, ‘मुक्ति- बिहार कारा उद्योग’ की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

ETV News 24

Leave a Comment