ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

भागवत कथा एवं मानस प्रवक्ता की असामयिक मौत से रोहतास जनपद में छाया मातमी सन्नाटा

मानस प्रवक्ता की मौत की खबर सुन अचंभित रह गए लोग

मौत की खबर सुन पूर्व विधायक ने जताया शोक

बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के पंचायत मोथा के मूल निवासी भागवत कथा एवं मानस के प्रखर प्रवक्ता स्वर्गीय लल्लू पाठक के 40 वर्षीय पुत्र भागवत कथा एवं मानस के प्रखर प्रवक्ता विनोद पाठक के असामयिक मौत से रोहतास जनपद में छाया मातमी सन्नाटा । मानस प्रवक्ता की मौत की खबर सुन अचंभित रह गए लोग । हृदय को झकझोर देने वाली इस विदारक घटना को मानने के लिए लोग तैयार नहीं । लेकिन विधाता को शायद यही खेल मंजूर था । इस अचंभित घटना की जानकारी देते हुए भागवत कथा एवं मानस के प्रखर प्रवक्ता स्वर्गीय पाठक के बड़े भाई शिक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि हमारे अनुज भ्राता की तबीयत अचानक 2 दिन पूर्व बिगड़ी । तत्काल साधन के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सासाराम के जमुहार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया । जहां इलाज के क्रम में सोमवार की रात उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली । जैसे ही उनकी मौत की खबर परिजनों एवं रोहतास जनपद के सभी श्रोताओं को मिली । सभी लोग खबर सुनकर अवाक रह गए । साथ ही साथ इस घटना को सुनते ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी जनमानस उनके पैतृक आवास पर इस दुःख की घड़ी में पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया । स्वर्गीय पाठक अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चे को छोड़ चल बसें । इस घटना को लेकर प्रखंड व पंचायत के सभी लोगों के आंखों की आंसु रुक नही पायी । प्रखंड सहित पंचायत व गांव के समस्त ग्रामीण लोग काफी सदमें में पड़े हुए है । इस घटना को लेकर काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे अनुज भ्राता मानस प्रवक्ता स्वर्गीय पाठक की असामयिक मौत से समस्त रोहतास जनपद के आवाम जनमानस को आघात पहुंचा है । पूर्व विधायक ने कहा कि प्रवचन करने के दौरान जैसे ही इनकी आवाज मुख से बाहर निकलती थी । इनकी आवाज को सुन मानव ही नही बल्कि आकाश में विचरण करने वाले पशु – पक्षी भी कथा को सुनने के लिए प्रवचन स्थल पर पहुंच कथा को श्रवण करते थे । इनकी कथा दौरान सभी लोग भाव विह्वल होकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे । मानों उस वक्त आभा मंडल के सभी किरणें एवं देवी – देवता प्रवचन स्थल पर आकर अपनी छाया को बिखरने लगते थे । पूर्व विधायक ने इस दुःख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान इनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें । साथ ही साथ पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में ईश्वर इनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें ।

Related posts

महिला संगठनों के नेताओं की जिलास्तरीय बैठक में बनी चुनावी रणनीति

ETV News 24

करगहर बाजार के आधा दर्जन घरों में चोरी

ETV News 24

भीम आर्मी रोहतास देगी रोहित को इंटरमीडिएट के सारे खर्च का वहन–अमित पासवान

ETV News 24

Leave a Comment