ETV News 24
बिहारमधुबनी

एकता और भाइचारे की भावना पर टिकी है देश की तरक्की नौशाद

बादल हुसैन
जयनगर कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया गांव वार्ड संख्या एक में मो0 फकरुद्दीन अनसारी के तत्वावधान में शनीवार की देर शाम जशने ईद मिलादुन नवी जलसा का आयोजन किया गया।जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से उलेमाओ ने शिरकत कीया।मौलाना नौशाद अहमद के सदारत में व मौलाना शहाबुद्दीन के नजामत में मौलाना मुफ्ती मो0 इसलामुद्दीन दिल्ली,मौलाना फारुक उमर,मौलाना मो0 फिरोज साहब,मौलाना मो0 रफीक आलम,हाफीज व कारी मो0 रुसतम,सायरे इसलाम जमजम साहाब,सहित क्षेत्र के अन्य उलेमाओ ने शिरकत कर जलसा को कामयाब बनाया।कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत व नात पाक से की गई।जलसे में। लगातार एक से बढ़कर एक तकरीर और नात पेश कर लोगों को सुबहान अल्लाह कहने पर विवश कर दिया।मौके पर जलसे को खिताब करते हुए मौलाना नौशाद अहमत ने कुरान हदीश के रोशनी में कहा कि जिनलोगो ने दरुद सरीफ सबान के महिने में पढाता है उनके लिए फरिस्ते मगफिरत के दुआ करता रहता है इस लिए हम सभी को सबान के महीने में कसरत से दरुद सरीफ पढे़।उन्होने कहा , इस्लाम अमन का पैगाम देता है।दुनिया में। कोई ऐसा मजहब नही है जो इंसानों को बांटने का हुक्म देता हो।दुनिया के सभी मजहब अमन व सुकून का ही पैगाम देता है। उन्हो ने कहा कि किसी भी देश व समाज की तरक्की। एकता और भाईचारे की भावना पर टिकी होती है।समाज व देश तभी तरक्की करते है जब समाज में अमन -चैन कायम हो।नौशाद ने कहा कि भारत देश की यह खूवी है कि यहां पर अनेकता में भी एकता है।सभी धर्मो के लोगो आपस मे मिलजुल कर रहते है।तथा एक दुसरे का सम्मान करते है।वही पुरसौलिया पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार,फखरुद्दीन ने कहा कि जिस समाज का नौजवान जाग जाएगा उस समाज से शैतान भाग जाएगा,तभी दीन व दुनिया में कामयाबी हासिल हो पाएगी।इस मौके पर काफि संख्या में धर्म प्रेमी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

चहक प्रशिक्षण मे सामिल सभी शिक्षकों मे दिख रहा काॅफी उत्साह

ETV News 24

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में महिला व पुरुष 5 जख्मी

ETV News 24

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मथुरापुर सब्जी मंडी बंद रहने से किसान- गद्दीदार-व्यापारी का भारी नुकसान- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment