ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली का उड़ा रही है धज्जियां

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित नजीर कन्हैया प्रसाद लाल सिविल कोर्ट कैंपस को हरियाली मुक्त बनाने में लगे हैं! अभी तक सिविल कोर्ट के सेंट्रल पार्क में 500 से भी अधिक पेड़ लगाया गया परंतु आज तक कोई भी पेड़ जीवित नहीं रह पाया और तो और समस्तीपुर के नाजिर के द्वारा व्यवहार न्यायालय में शीशम का पेड़ हरा अशोक का पेड़ सभी को काटकर बेच दिया गया !और पत्रकार को पूछने पर बताया गया !जिला जज का आदेश है! व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट के सभी पेड़ को काटकर हटा देना है! हरा भरा पेड़ से न्यायालय भवन को खतरा है! इसलिए हम जिला जज के आदेश का पालन करवा रहे हैं! और सभी पेड़ को न्यायालय से काटकर अलग करवा रहे हैं !समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के नाजिर व्यवहार न्यायालय के online ठेकेदार से मिलीभगत कर ठेकेदारी का काम में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में सारे हरा भरा पेड़ को काटकर भिजवा दिया! और फॉरेस्ट विभाग से एन ओ सी भी नहीं लिया!

Related posts

तेजस्वी का कार्यक्रम बदला, समस्तीपुर में नहीं होगी सभा

ETV News 24

बांध के जगह-जगह धंसने से लोगों में भय व्याप्त

ETV News 24

दानापुर मे भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण की बैठक बुलाई

ETV News 24

Leave a Comment