ETV News 24
बिहारमधुबनी

जयनगर में शेरे नेपाल कांफ्रेंस मौलानाओ ने देश की सलामती की मांगी दुआ

बादल हुसैन
जयनगर प्रखंड के बैरा गांव में बीती रात एक दिवसीय शेरे नेपाल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया,जलसा के सतारत,अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती मसलुद्दीन साहाब ने किया।इस कांफ्रेंस में भारत,नेपाल सहित विभिन्न प्रांतो से आए दर्जनों ओलमाओ ने शिरकत की।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ कार्यक्रता मौलाना नौशाद अहमद ने जुटे कौम के मुस्लिम विद्वानो ने इस्लाम व देश की सलामती के लिए दुआ मांगी।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम शांति व भाईचारे का संदेश देता है।इस धर्म में अल्लाह ने इबादत की ही सबसे बडा़ नेक कार्य बताया है।नौशाद ने किताबो सुन्नत की बत करते हुए कहा कि देश मे सभी धर्मो के लोगो को मिल जुल कर चलना होगा तभी देश की तरक्की होगी और समाज आगे बढेगा। उन्होने शेरे नेपाल कांफ्रेंस से लोगो को पैगाम दिया कि शेरे नेपाल एक बडे़ शक्शीयत का नाम है जब तक उनके चाहने वाले बरकरार रहेगें शेरे नेपाल कांफ्रेंस होता रहेगा।मौलाना ने कहा अल्पसंख्यको को तरक्की करनी है तो बच्चो को अच्छी तालिम दिलानी होगी।वही शायरे इसलाम बुलबिले बागे मदिना मो0 कमर बनारसी ने माकी दुआ राह में पहरेदार होगा नजम पढकर लोगो को दिल जित लिया।इस अवसर पर मौलाना मजीबुल रहमान नेपाल,हजरत मौलाना ज्याउल मुस्तफा,मौलाना अहमद हुसैन लोहना,रहमतुल्ला मिसबाही,फेदाउल मुसतफा,हासिम रजा,अमजद रजा,मौलाना साबिरुल कादरी, मौलाना गुलाम नवी,शायरे इसलाम हैदर रजा,एकबाल साबरी,मो0 गुलाम गौस,सादिक रजा,सहित अन्य धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

Related posts

रुपेश विवाह भवन के ऑनर को अपारधीयो ने गोली मारकर हत्या कार दिया

ETV News 24

समस्तीपुर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला

ETV News 24

चकमेहसी थाना परिसर में भूमि विवाद जनता दरबार में एक मामले का निपटारा

ETV News 24

Leave a Comment