ETV News 24
बिहारसुपौल

SP, ने गोली कांड में हुई मौत के चार अपराधी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर चौक बाजार में संध्या समय 6,से 7, अपराधियों के द्वारा किराना दुकानदार के चार लोगों पर चलाई थी गोली।
जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई थी।
घटना 04/02/2021-के संध्या समय की है।
जिसका उद्भेदन SP, मनोज कुमार, ने टीम गठित कर किया।
जिसमें अबतक चार अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है।
गिरफ्तार किए गए अपराधी मधेपुरा जिला के थाना श्रीनगर लक्ष्मीपुर वार्ड नं0 14,के 1,श्रवण कुमार,2,संतोष शर्मा,3, परमानंदपुर वार्ड नं0 7,के शम्भू साह, 4,मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी डुमरिया, के शंकर यादव,जो अपराधियों बन्दूक खरीद बेची का काम किया करते हैं।
बांकी बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
जल्द हीं गिरफ्तार भी किया जाएगा।
अपराधियों की गिरफ्तारी टीम में शामिल सुपौल SDPO, कुमार इंद्रप्रकाश,त्रिवेणीगंज SDPO, गणपति ठाकुर, बीरपुर ASP, रामानंद कौशल,निर्मली SDPO, पंकज कुमार,पु0 नि0 वासुदेव राय, सुपौल,पु0नि0 संदीप कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज, पु0नि0कृष्णबली सिंह,बीरपुर,पु0अ0नि0 सुमन कुमार, किशनपुर, थानाध्यक्ष, बिनोद कुमार सिंह, निर्मली,थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पिपरा, पु0अ0नि0 राघव शरण, भपटियाही, डी0आई0यू0 टीम गोपनीय शाखा सुपौल सहित 12,अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
SP, मनोज कुमार, ने बताया की छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
साथ हीं ये भी बताया की अपराधी को संरक्षण देने एवं संलिप्त में जो भी शामिल होंगे वो नहीं बचेगा।
हलांकि पुलिस पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं।
क्योंकि पूर्व में हुई जदिया कैश वेन लूटकांड कर गार्ड को गोली मारी थी। जिसमें गार्ड की मौत हो गई।
उसमें अबतक खुलासा नहीं किया गया है।
अब देखना लाजमी होगा की प्रशासन कब तक खुलासा कर पाती है।

Related posts

ट्रेक्टर फर्जीवाड़ा के खिलाफ किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय का किया घेराव

ETV News 24

राज्यसभा सांसद ने किया स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक राजेंद्र नारायण शर्मा स्मृति पुण्य भूमि किताब का विमोचन

ETV News 24

तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछलियों की मौत

ETV News 24

Leave a Comment