ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ट्रेक्टर फर्जीवाड़ा के खिलाफ किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय का किया घेराव

डीएपी खाद की किल्लत दूर करे विभाग- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह

किसानों को फसल क्षति मुआवजा, आगामी फसल के लिए नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र मिले- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

मांग पूरा नहीं तो 19 दिसंबर से कृषि कार्यालय पर होगा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर पंचायत के नाम पर 8 लाख रूपये अनुदान वाला ट्रेक्टर फर्जीवाड़ा की जांच कर दोषियों पर कारबाई करने, डीएपी समेत अन्य खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, कीमत के आभाव में बर्बाद हो रहे फसल का मुआबजा देने, नकली खाद-बीज-खल्ली बिक्री पर रोक लगाने, अगली फसल के लिए किसानों को नि:शुल्क बिजली- पानी- खाद-बीज, कृषि यंत्र देने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को राजधानी चौक से अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर तले किसानों ने जुलूस निकालकर नारे लगाते हुए कृषि कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लहराकर घंटे भर नारेबाजी किया। तत्पश्चात किसान घरना पर बैठ गये। मौके पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की। सभा को राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, बासुदेव राय, लक्ष्मण सिंह, वीपीन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, जवाहर सिंह, खुखदेव सिंह, अनीता देवी, रामदुलारी देवी, कांति देवी, रामदुलारी सिन्हा, रामबाबू सिंह, मंजित कुमार सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मकसुदन सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, इनौस के जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, मो० एजाज़, मो० कयूम आदि ने संबोधित किया।मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट कल्याण पदाधिकारी के पहल पर किसानों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान की उपस्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार से मिलकर 11 सूत्री स्मार- पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा 19 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की घोषणा की।

Related posts

अज्ञात बैखोप अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोलीमार की हत्या। शव मिलने से मची अफरातफरी

ETV News 24

सोन नहरों के टेल इंड तक पहुंचने लगा पानी, आठ जिलों में होगी रबी फसल की सिचाई

ETV News 24

समस्तीपुर शहर के मॉल में ट्रायल के नाम पर लड़कियां कर रही थी चोरी

ETV News 24

Leave a Comment