ETV News 24
बिहाररोहतासशिवसागर

ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान में सेंधमारी कर लाखों की सामग्री चोरी

सासाराम

रोहतास जिला के शिवसागर थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर गिरधरिया मोड़ स्थित सहदेव मार्केट में शनिवार की रात चोरों ने एक आभूषण दुकान में सेंधमारी कर नकदी समेत लाखों रुपये के गहना व बर्तनों की चोरी कर ली। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी के डिवीआर भी अपने साथ ले भागे। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गिरधरिया मोड़ स्थित राकेश सेठ के आभूषण दुकान से दो हजार नगद एवं लगभग दो लाख रुपये के सोना-चांदी व बर्तन की चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों द्वारा दीवार को लगभग दो फीट काट कर इस घटना को अंजाम दिया गया हैं। पुलिस चोरी की वारदात की जांच पहले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। वहीं चोरी की लगातार घट रही घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल कायम हो गया है। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के चलते दुकानदारों का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठता जा रहा है। दुकानदार व आम लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्ती के नाम पर सिर्फ बालू लदे ट्रकों के चक्कर में ब्यस्त रहती है। जिससे बाजार व गावों में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। स्थानीय लोग डर के साये में जी रहे हैं। एक साल में राकेश ज्वेलरी व बर्तन दुकान में एक साल के अंदर शटर एवं दीवार काट कर चोर अबतक तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस दौरान चोर नगदी समेत हजारों रुपये के गहने उड़ा लिया। धनतेरस की देर शाम भी हथियार बंद अपराधियों ने इस दुकान को लूटने का प्रयास किया था। उस दिन दुकानदार के घर के सभी सदस्य वहां मौजूद थे, जिनके विरोध के बाद अपाराधी हवा में कई चक्र गोलियां चलाते हुए भाग खड़े हुए थे। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुआ था, उसके बावजूद पुलिस आपाराधियों को पकड़ने में अभी तक विफल रही है

Related posts

चिराग ने पिता के विरासत को बेचते हुए रामविलास पासवान के घर तक को पूंजीपतियों के हांथों बेच दिया : सुनील पुष्पम

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के कृष्णा कुमार ने यूजीसी नेट का एग्जाम निकाला

ETV News 24

बच्चों के चतुर्दिक विकास में पोषण का बड़ा महत्व होता है : जिला पार्षद

ETV News 24

Leave a Comment