ETV News 24
बिहारसहरसा

छात्रावास में नामांकन में अवैध उगाही के विरोध में आमरण अनशन जारी, एक की हालत बिगड़ी, प्रसाशन बेसुध

सहरसा/बिहार
खबर सहरसा से है। जहां कर्पूरी छात्रावास के नामांकन में अवैध उगाही करने वालों पर मुकादम दर्जकर गिरफ्तार करने एवं कर्पूरी जयंती पर छात्रावास मे कर्पूरी जी के बैनर लगाकर अश्लील फुहर गीत बजाकर कर्पूरी जी के अपमान करने वालों पर देशद्रोह के मुकादमा दर्ज करने के मांग को लेकर सर्वदलीय छात्र संगठनों द्वारा बीते 5 फरवरी से शहर के वीर कुंवर सिंह चॉक पर आमरण अनशन जारी है। अनशन के तीसरे दिन 3 अनशनकारी छात्र बीमार हो चुके हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अनशनकारियों का कहना है कि सिविल सर्जन को कई बार फोन करने के बावजूद भी वो फोन तक रिसीव नहीं करते हैं और अनशनकारियों का हालात बिगड़ने के बाद भी ना ही मेडिकल टीम की व्यवस्था करवा रहे हैं। वहीं न कोई अधिकारी आश्वासन देने के लिए अनशन स्थल पर पहुंचे हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कर्पूरी छात्रावास में उगाही करने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हमलोग इसी तरह से आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यूँ न चली जाए।

Related posts

शिवम 91% से मैट्रिक पास किया,आईएएस बनकर देश सेवा करने की तमन्ना

ETV News 24

भूख-हड़ताल के पांचवें दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

ETV News 24

कुढ़वा पंचायत के सिघिया में अचानक आग लगने से महिला सहित एक बकरी बुरी तरह झुलसी

ETV News 24

Leave a Comment