ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

विघुत छापेमारी करने गए अधिकारियों को घेरा

सासाराम

रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के भानस ओपी क्षेत्र के अरंग गांव में विघुत विभाग की छापेमारी करने गए अधिकारियों पर गांव के लोगों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में प्रभारी ओपीध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अरंग गांव के भोला सिंह के पुत्र धनजी सिंह के घर अवैध बिजली क्नेक्शन के द्वारा धान की कुटाई की जाती थी। लेकिन जब टीम के साथ छापेमारी कर पकड़ने की कोशिश की गई। तो रास्ते को अवरूद्ध कर झगड़ा करने के नौबत पर आ गया। जिसमें पुलिस की सक्रियता से मारपीट से बच गए। जबकि लगभग चौदह लाख रुपए की जुर्माना लगाने के साथ जेईई शैलेश कुमार ने इनके साथ तीन नामजद एवं दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है

Related posts

कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव के लिए पदाधिकारी उतरे सड़क पर

ETV News 24

जिला अधिकारी ने किया जगजीवन राम स्टेडियम का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरो पर

ETV News 24

मुंसी प्रेमचंद की मनाई गयी 141 वा जयंती

ETV News 24

Leave a Comment