ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

इंटर परीक्षा से सैकड़ों छात्र वंचित

सासाराम

रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड के सैकड़ों छात्र इस बार इंटर के परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं।वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में पढाई कर रहे छात्र भलुआही गांव निवासी शैलेन्द्र राय के पुत्र जयप्रकाश कुमार ने बहुत ही उदास मन से बताया कि मेरा एडिशन उक्त कालेज में हुआ था।फार्म भरने के बाद मेरा एडमिट कार्ड नहीं मिला है। जिसकी जांच कराई गई थी। नहीं आने पर हर संभव प्रयास किए गए। लेकिन न जाने किस गलती के कारण मेरा परीक्षा फार्म आनलाइन होने के बावजूद मुझे परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिला। जिससे मेरा परीक्षा छूट गया है। जबकि इंदु तपेश्वर सिंह महाविद्यालय में पढाई कर रही रघुनाथपुर टोला निवासी पार्वती कुमारी ने बताया कि दो वर्ष ब्रिक्रमगंज में रह कर ट्यूशन पढ़ने के बाद परीक्षा में उच्च अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन गरीब लड़की होने के बाद रूम भाडा, ट्यूशन पढ़ने के फीस के साथ आनलाइन आवेदन भी सबमिट की लेकिन इसके बावजूद मेरी एडमिट कार्ड नहीं मिला है। जिससे मेरा परीक्षा छूट गया।मेरा दो वर्ष का सारा मेहनत पानी में चला गया।इस तरह पूरे प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों छात्र वंचित रह गए हैं। जिससे परीक्षा में नहीं बैठने वाले लोग काफी दुखित है। वही सरकार से छूटे हुए सभी विघार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित सरकार से की है

Related posts

स्वयं सहायता समूह का आंदोलन  संगठित करना जरूरी है : अशोक सिंह 

ETV News 24

मकान पर ठनका गिरने से लाखों की क्षति

ETV News 24

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन महिला इकाई का किया गया गठन

ETV News 24

Leave a Comment