ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुंसी प्रेमचंद की मनाई गयी 141 वा जयंती

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले में 31 जुलाई को जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की दलसिंहसराय इकाई ने आर बी कॉलेज में महान कथा सम्राट मुंसी प्रेम चंद के जयंती के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया सेमिनार का विषय था ” आज का भारत और प्रेम चंद ” सेमिनार का शुरुआत मुंसी प्रेमचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ विषय से परिचित कराते हुए मोर्चा नेता रामसेवक राय ने वक्ताओं को सभा स्थान आमंत्रित किया सेमिनार की अध्यक्षता आर बी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेशचंद्र चौरसिया ने किया अपने अध्यक्षिय भाषण में उन्होंने आज के भारत के विषयों महिला उत्पीड़न समाजिक आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करते हुए प्रेमचंद की रचनाओं में सर्वहारा वर्ग के साथ उनकी दृष्टिकोण में रेखांकित किया । कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए टीपी चौबे ने प्रेमचंद की रचना की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत करते हुए उनके कथाओं उपान्यासो के पत्रों के माध्यम से समाज को दिए गए संदेशों से लोगो को परिचित करवाया जनवादी संस्कृति मोर्चा के राज्याध्यक्ष अशोक मिश्र ने आज देश मे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमने पत्रकारों की हत्या सामुदायिकता राष्ट्रीयता के सवालों जनतंत्र पर हमला एबं संविधान पर संकट के सवाल को रेखांकित करते हुए प्रेमचंद की संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया पूर्व न्यायाधीश नागेंद्र नाथ चौबे ने विस्तार से चर्चा करते हुए आज के संदर्भ में प्रेमचंद को प्रासंगिक बताया ।
कार्यक्रम के संचालन राम नरेश दास ने किया मोर्चा की ओर से 4 गीतों का प्रस्तुतिकरन हुए जिसे सुनील कुमार रामसाजन राय अरविंद कुमार एबं नरेश दास ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम में विधानचंद्र नीलम देवी संतोष चौधरी सिकन्दर राम शिवनन्दन महतो सदानंद सिंह बृजनंदन ठाकुर सावित्री देवी वीरेंद्र दास अनिल दास भोला राय रुवी देवी जनकलाल महतो महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

बरसात की पहली बारिश ने खोली कोचस नगर पंचायत की पोल,चलने लायक भी नहीं है मुख्य सड़क एवं गलियां

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में बीसीओ को जानकारी देने के बाद भी नहीं हो रहा सरकारी गेहूं खरीद- किसान महासभा

ETV News 24

नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

ETV News 24

Leave a Comment