ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बरसात की पहली बारिश ने खोली कोचस नगर पंचायत की पोल,चलने लायक भी नहीं है मुख्य सड़क एवं गलियां

रोहतास से रमेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

सासाराम।यास चक्रवात के कारण इन दिनों रूक-रूक हो रही बारिश कोचस नगर पंचायत की पोल खोल रही है।हल्की बारिश में ही मुख्य सड़क झील में तब्दील हो गया है।जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव होने से राहगीरों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कोचस बाजार से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क सासाराम- चौथा पथ पर हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत में सासाराम चौसा पथ पर आईबी भवन से लेकर पावर ग्रिड तक यह सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। बारिश में बिगड़ी स्थिति को देख अब इस सड़क को अपने उद्धारक की तलाश है। इस सड़क पर हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय मुन्ना पासवान, सोनू कुमार शर्मा, रजनीकांत सिंह, संतोष दूबे, मुन्ना मिश्रा, लोहा सिंह सहित कई लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षाें से इस मुख्य सड़क का यही हाल है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सड़क पर बड़े-बड़े गढ़े बन गए हैं,जिस कारण दिन के उजाले में भी आवागमन करना काफी मुश्किल भरा होता है।आम लोग किसी प्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर इस सड़क से होकर आवागमन करने पर मजबूर हैं।सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसी मुख्य सड़क से प्रतिदिन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन रहता है,लेकिन किसी के पास इस समस्या का समाधान नहीं है।यही स्थिति कोचस नगर पंचायत के कई मुख्य गलियों का भी है जहां जलजमाव से लोग परेशान हैं।

Related posts

समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के लिए हेल्पलाइन एवं शिकायत नंबर जारी

ETV News 24

अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने की निर्मम हत्या

ETV News 24

गयात्री महायज्ञ का कराया गया भंडारा

ETV News 24

Leave a Comment