ETV News 24
बिहारमधुबनी

शीत लहर का कहर जारी लोगो ने लिया अलाव का सहारा

बादल हुसैन/मधुबनी
शीत लहर का कहर जारी लोगो ने लिया अलाव का सहारा बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास का इलाका बीते एक पखवाडे़ से भीषण शीतलहर एवं कडाके की ठंड की चपेट में है।
शुक्रवार की रात शीत लहर के साथ घना कोहरा छाया रहा और सूरज दिनभर बादलों। की ओट से बाहर नहीं निकला।ठंड का कहर। और तेज हो गया।दिनभर कोहरे की धुंध छाई रही।हवा चलने से कंकनी बढ गई।बाजारों में भी भीड छंट गई।ग्रामीणो क्षेत्रों में भी लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे।
दिन रात चल रही बर्फीली हवा के कारण मौसम का पारा भी रंग बदलना शुरु कर दिया है ।क्षेत्रो ने घने कोहरे की चातर ओढ रखी है।जिससे आमजनो का जन जिवन अस्त वेस्त हो गया है ।वही कडा़के की ठंड में लोगों को राहत दिलाने के लिए जयनगर नगर पंचायत की ओर से शहर के बिभिन्न चौक चौराहा पर अलाव जलाए जा रहे है।
इस अवसर पर। नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने बताया कि ठंड को देखते हुए शहर के शहीद चौक,स्टेशन चौक,कमलारोड,पटना गद्दी चौक,यूनियन टोल,बस स्टैंड स्थानों के अलाबा अन्य जगहो पर अलाव की व्यवस्था की गई है।जहा पर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार औचक निरीक्षण किया।

Related posts

विभिन्न घटनाओं में चार जख्मी

ETV News 24

डीआरएम के समक्ष ईसीआरकेयू का विशाल विरोध प्रदर्शन

ETV News 24

संविदा कर्मी राजीव कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न शोध संस्थान का भ्रमण किया

ETV News 24

Leave a Comment