ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

डिजिटली पढ़ाई की ओर झुका बच्चों का मनोबल

संस्थानों के बंद होने के बाद बच्चों ने गूगल और यूट्यूब से डिजिटल फॉर्मेट से की पढ़ाई

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

इस वर्ष कोरोना का भयंकर रूप की वजह से छात्रों ने डिजिटल की उपयोग से शिक्षा ना नया आयाम देखा जहां सभी लोग डिजिटल की माध्यम से नया नया तरीका और नया विचार मिला। शैक्षणिक संस्थानों के बंद की वजह से छात्र् अभिभावक और शिक्षकों पर इसका बहुत बडा व्यापक असर दिखाई दिया है। जिले के अभी सरकारी व् निजी स्कूलों के छात्रो ने अपने पढ़ाई को निरंतर रखने के लिए पुररोज् प्रयास किया है। तो वहीं दूसरी ओर बताते चलें की सरकारी स्कूलों में जहां दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया है, तो वहीं निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है। जिले के 45 हज़ार से ज़्यादा छात्रों ने कोरोना काल में ऑनलाइन के जरिय् शिक्षा प्राप्त की है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में निजी व् सरकारी स्कूलों के छात्रों का संख्या कुल मिलकर पाँच लाख है। इसमें से 40 फीसदी ऐसे बच्चे हैं जो कोरोना काल में भी ऑनलाइन ये माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रखी। तो वहीं आपको बताते चलें की प्रतियोगि परीक्षाओं के विद्यार्थी की भी तैयारी ऑनलाइन के माध्यम से गूगल और यूट्यूब के प्लेटफार्म से अपनी पढ़ाई को जारी रखा। बिहार बोर्ड के छात्रों को जहां पढ़ाई करने से लेकर जो बाधा आई है, वहीं डिजिटल से पढ़ाई करने वाले को इस वर्ष बहुत सारी जानकारिया हुई है। सीबीएस ई विद्यालयों के बच्चोंं ने दिक्षा और वेदन्तु ऐप के माध्यम से अपना शिक्षा प्राप्त किया।

Related posts

बिहार के युवा स्किल व हुनरमंद है – विक्की राय

ETV News 24

युवाओं के लिए मतदाता सूची का हिस्सा बनने के और अधिक मौके

ETV News 24

दोअग्निपीड़त के बीच अंचल अधिकारी ने सरकारी सहायता राशि प्रदान की

ETV News 24

Leave a Comment