ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

उपभोक्ता माँग बढ़ने से रोजगार बढ़ी बाजारों में लौटी रौनक

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

आपको बताते चलें की मार्च से ही कोरोना काल को देखते हुए सरकार ने इससे बचने के लिए लॉक डाउन का नाम रख कर पूरे भारत देश भर के सभी जगहों को बंद कर रखा था। तो इसलिए अभी की चिंता काफी बढ़ गई थी कि लोग किस तरह से रोजगारी को बढ़ाए और लोगों का पालन पोषण करें। लॉक डाउन हटाने और बाजार में माँग निकलने से बाजार तेजी के साथ रौनक भी बढ़ गई है। नवम्बर महीने में बेरोजगारी में गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं आपको बताते हुए की नवम्बर में 6.51% थी जबकि वर्ष 2018 में बेरोजगरि 6.47% बेरोजगारी थी। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि नए साल से स्तिथि और भी बेहतर होने की उम्मीद है। कोरोना के टीका लगने के शुरुआत से पर्यटन, होटल जैसे रोजगार देने वाले अहम् सेक्टर भी खुल जाएँगे जो अभी तक बंद है। निजी कम्पनियों ने नए हायरिंग करना भी शुरू कर दी है। कम्पनियों के एच आर प्रमुख का कहना है कि अगले साल नए नियुक्ति की साथ ही वेतन में बढ़ोतरी के तैयारी में हैं। इससे रोजगार की बढ़ने की ओर भी उम्मीद है। मोबाइल कम्पनियों के बिक्री में इतना बढ़ोतरी आई है कि आज कहाँ से कहाँ चला गया है। तो वहीं दूसरी ओर आपको बता दे की नवम्बर से दिसंबर माह से १ लाख पार पहुचा जीएसटी का संग्रह, और २ अरब की आंकड़े से पार पहुँचा डिजिटल की लेन देन।

Related posts

पांच दिवसीय झूला महोत्सव पतैली चंपाघाट ठाकुरबारी प्रांगण में संपन्न

ETV News 24

आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत

ETV News 24

किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

ETV News 24

Leave a Comment