ETV News 24
बिहारभोजपुर

साढ़े सात घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता रहे परेशान

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर एकौना स्थित सुपर ग्रिड में मेंटेनेंस के कारण शहर समेत जिले भर में बिजली आपूर्ति साढ़े सात घंटे तक बंद रही घरों में अंधेरा का बसेरा बना रहा और उपयोग वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद गए, जबकि बिजली विभाग ने साढ़े छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने की सूचना दी थी। एक घंटे विलंब यानी अपराह्न पौने छह बजे से बिजली की आपूर्ति की गई। इसके कारण जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। ठंड और ठंडी हवा के बीच लोग घरों में कंबल में लिपटकर ठिठके रहे। सबसे अधिक परेशानी व्यवसायियों और पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं को हुई। हालांकि इस बाबत बिजली विभाग ने दो दिन पूर्व ही सूचना जारी की थी। विद्युत अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार के बताया कि एकौना स्थित सुपर ग्रिड में मेंटेनेंस को ले बिजली आपूर्ति बंद रखा गया था। यह भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का अपना रूटीन कार्य था। उन्होंने बताया कि आदेश के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक सुपरग्रिड में मरम्मती कार्य चलने की जानकारी दी गई थी। इसके कारण बिजली आपूर्ति को ग्रिड से ही पूर्वाह्न 10 बजे बंद कर दी गई थी। इसकी वजह से आरा, जगदीशपुर व पीरो ग्रिड में बिजली आपूर्ति बंद रही। एकौना सुपर ग्रिड से जिले के तीन ग्रिडों में बिजली आपूर्ति होती है। विगत कई सालों से सुपर ग्रिड के उपकरण का काम नहीं हुआ था। इसलिए इसके मेटेंनेंस को लेकर आज साढ़े सात घंटे तक मरम्मती काम चला। विभाग ने उपभोक्ताओं से पानी समेत अन्य कार्याें को बिजली बंद होने से पहले निपटा लेने की अपील की थी

निम्न क्षेत्रों में बंद रही बिजली

आरा ग्रिड से आरा, बड़हरा, कोईलवर, संदेश एवं उदवंतनगर। जगदीशपुर ग्रिड से जगदीशुपर, शाहपुर, बिहिया, गड़हनी, सहार और अगिआंव। पीरो ग्रिड से पीरो, चरपोखरी और तरारी

Related posts

एनडीए सरकार मे शैक्षणिक संस्थान और व्यवस्था हुई जर्जर:- विराज

ETV News 24

आपसी विवाद की मारपीट में महिला पुरुष जख्मी रेफर

ETV News 24

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने राष्ट्रनायक शहीद -ए -आजम भगत सिंह की जयंती पर युवा संकल्प मार्च निकालकर सभा किया।:- रौशन कुमार

ETV News 24

Leave a Comment