ETV News 24
बिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में लाखों की लागत से बन रही सड़क में खुलेआम हो रही धांधली

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मिरजवा पंचायत के लगुनिया में लाखों की लागत से बन रही मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना की है।
ग्रामीणों ने बताया की लाखों की लागत से जो सड़क बन रही है उसमें खुलेआम की जा रही है धांधली।
जहां 20,mm, पिचिंग सड़क बननी है वहां करीब 10,mm, के करीब पिचिंग किया जा रहा है।
साथ ही सड़क पर लगी मिट्टी पर हीं बिना सफाई के पिचिंग किया जा रहा है।
सड़क पर हो रहे पिचिंग के किनारे दोनों तरफ गढ्ढे भी नजर आ रहे हैं।
जो छोटी या बड़ी वाहन जाने से सड़क का पिचिंग अपने आप हीं जल्द क्षतिग्रस्त हो जाएंगे।
जब ग्रामीण विभाग के स्कूटी से दुरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने SDO, एवं जेई से शिकायत करने को कहा गया।
साथ ही बोले अभी हम टेंडर निकालने में बिजी हैं।
वहीं ग्रामीण विभाग के SDO, से दुरभाष पर सम्पर्क किया गया तो जांच कर हवाला देते हुए बताया की काम सही हो रहा है।
जेई साहब वहीं पर है उसी के निगरानी में काम हो रहा है।
बाद दुरभाष सम्पर्क कट कर दिया गया।
वहीं सड़क पिचिंग चल रहे कार्य में कई नाबालिक लड़के को काम करते देखा गया।
जो कानून को ताख पर रख कर सीधे कानून को चुनोती दे रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में पदाधिकारी द्वारा ठीकेदारों पर कार्यवाही होती है या मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

पूसा के वैनी में धूमधाम के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

ETV News 24

बिक्रमगंज सीओ ने मृतक की पत्नी को चार लाख का दिया चेक

ETV News 24

मोतिहारी चंपारण में सत्य अहिंसा के प्रतिमूर्ति गांधी जी के प्रतिमा तोड़ने के खिलाफ सत्याग्रह उपवास आंदोलन आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment