ETV News 24
बिहारभोजपुर

मार्च तक चालू हो जाएगा कायमनगर से बामपाली तक फोरलेन

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर अब्दुल बारी कोईलवर पुल और इससे जुड़े आरा-पटना मुख्य मार्ग, स्टेट हाईवे, लिक रोड और फोरलेन पर लगने वाले वाहनों के महाजाम से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव सह पंचायती राज विभाग अमृतलाल मीणा भोजपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के कोईलवर प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, एनएचएआइ और पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसियों, जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को कई बिदुओं पर आदेश जारी किया। बैठक में उन्होंने मार्च 2021 तक आरा-बाईपास अंतर्गत कायम नगर से बांमपाली तक फोरलेन का एकलेन चालू करने का निर्देश पीएनसी कंपनी को दिया। वहीं दूसरी ओर कोईलवर सोन नदी में बने सिक्स लेन पुल का दूसरा लेन जून 2021 तक चालू करने का आदेश सिगला कंपनी को जारी किया। साथ ही सकड्डी-नासरीगंज पथ में सकड्डी के पास जहां पर फोरलेन क्रॉस कर रहा है, वहां पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का आदेश बीएसआरडीसी को दिया। ताकि बबुरा-डोरीगंज से सकड्डी होते हुए नासरीगंज जाने वाले वाहनों के यातायात को सुचारू और सुगम बनाया जा सके। वहीं दूसरी ओर उन्होंने सकड़ी से बबूरा-डोरीगंज जाने वाले पथ के बायां लेन भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते इस पथ को पीसीसी करने का निर्देश पुल निर्माण निगम को जारी किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने आरा- बाईपास एवं बाबूरा- डोरीगंज पुल का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सड़कों पर जाम नहीं होने देने वाले उपायों यथा कोईलवर अब्दुलबारी पुल के पश्चिम व पूरब दोनों तरफ रोडों के चौड़ीकरण, सहार व संदेश के बीच सोन नदी पर पुल, आरा बाजार समिति से असनी तक फोर लेन सड़क, आरा में धरहरा से बस स्टैंड तक फोर लेन सड़क आदि कई योजनाओं पर विचार मंथन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम, बीएसआरडी, पीएनसी, सिगला कंपनी और एनएचएआई के पदाधिकारी मौजूद थे

Related posts

तीन महीने में मंदिर के पुरोहित को सैलरी और सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करेंगे : पप्पू यादव

ETV News 24

बिहार के मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस में DPRO-द्वारा पत्रकारों से साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार

ETV News 24

सिमरिया भिंडी में गेहूं दौनी के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट एक पक्ष के तीन गंभीर जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment