ETV News 24
बिहारमुंगेर

नक्सल क्षेत्र में 15 लीटर अवैध महुआ शराब और हथियार बरामद

3 शराब भट्ठी ध्वस्त,400 किलो फुला महुआ विनष्ट

धरहरा पुलिस की कार्यवाई

धरहरा,मुंगेर

प्रखंड के धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में खास कर नक्सल प्रभावित दुर्गम जंगली,पहाड़ी इलाकों में अवैध शराब निर्माण कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.कारोबारि दहशत जदा हैं.स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण,आपूर्ति नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हो रही है.पीने पिलाने वालों में हड़कंप मची है.इस क्रम गुरुवार को नक्सल प्रभावित मताडीह पंचायत के बरमसिया,बिलोखर पहाड़ी तराई के गांवों में चलाये गए सघन छापेमारी अभियान में अवैध देसी महुआ शराब के साथ पुलिस ने अवैध देसी बंदूक हथियार भी बरामद किया.पुलिस ने बरमसिया में 3 अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त कर शराब बनाने में उपयोग हेतु रखे गए 40 गैलेन 400 किलो फुला महुआ विनष्ट कर निर्माण सामग्री और औजार बर्बाद कर दिए.बिलोखर में अवैध शराब विक्रेता मंटू सोरेन के घर में छपेमारी कर 15 लीटर शराब बरामद किया.इस दौरान बिलोखर पश्चिम बहियार में देशी महुआ शराब व निर्माण सामग्री होने की सूचना पर बहियार में सर्च अभियान चलाया गया जंहा से पुलिस ने सरसों के खेत में प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया देसी बंदूक बरामद किया.हालांकि एक बार फिर कोई गिरफ्तारी सम्भव नही हो पाया.इस सम्बंध में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बिलोखर बरमसिया में छापेमारी के क्रम में भट्ठी ध्वस्त व फुला महुआ विनष्ट किया गया.पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब व एक देशी बंदूक बरामद किया है.थाना क्षेत्र में शतप्रतिशत शराबबंदी लागू करवाने को लेकर पुलिस तत्पर है.ऐसे अभियान निरंतर चलाये जाते रहेंगे.

Related posts

चकमेहसी थाना परिसर में आगामी होली व शबे ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया

ETV News 24

बोरे से लदी ट्रक पलटी बड़ा हादसा टला घंटों यातायात बाधित

ETV News 24

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव

ETV News 24

Leave a Comment