ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

मौसम के बदलते रंग के साथ कहीं खतरनाक न हो जाए कोरोना

संवाददाता तिलौथू प्रीती कुमारी

रोहतास जिले के सभी जगहों पर जैसे जैसे तापमान पारा बढ़ता जा रहा है तो वैसे वैसे कोरोना का कहर और भी बढ़ता ही जा रहा है ठण्ड बढ़ने के साथ साथ कोरोना का प्रकोप और भी तेजी गति से बढ़ता ही जा रहा है लोग जून जुलाई के दिनों से अधिक ठंडो में बीमार पड़ रहे हैं और ठीक भी १७ दिनों में हो रहे हैं जब की गर्मी के मौसम में लोग १२ दिनों में ठीक हो जा रहे थे अब आए दिन आस्पतलो में भी मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और कितने लोग कोरोना को मात भी देकर लौट गए हैं कोरोना सन्क्रमितो में कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि होने को लेकर प्रशासन की साथ ही साथ स्वास्थ्य् विभाग भी चितित हैं तो वहीं ठण्ड के मौसम में कोरोना का कहर और भी बढ़ता ही जा रहा है और ठण्ड के मौसम में कोरोना कहर लॉगो के लिए खतरनाक के साथ ही साथ विनाशकारी भी साबित हो सकता है

Related posts

गोविंदपुर खजूरी पैक्स गोदाम में ग्रामीणों ने मारा छापा अनाज की जगह मिली युवती का वायरल हुआ वीडियो

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बाघोपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र को गोली मारकर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है

ETV News 24

भोजपुरी गाने की शूटिंग इंद्रपुरी बराज पर

ETV News 24

Leave a Comment