ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

टमाटर का फसल ठंड के कारण हो रहा बर्बाद

किसानों की आर्थिक कमर टूटने की आशंका

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में ठंड के मौसम में टमाटर की फसल हो रही है बर्बाद किसानों को दिन प्रतिदिन सता रही है चिंता तो वहीं दूसरी ओर आपको मैं आपको बता दूं कि ठंडा के मौसम शुरू हो गया है जिसको लेकर सरकार के द्वारा कई तरह के गाइडलाइन भी जारी की गई है वही किसानों को समय समय पर सही टिप्स का सुझाव दिया जा रहा है कि टमाटर के पौधों पर धीमक लगने के कारण वह सूख रहे हैं। इसे बचाने के लिए क्लोरफायरीफॉस दवा का छिड़काव करें जिससे फसल में तेजी आए और कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में दिया जाए जिससे एक लीटर दवा एक हेक्टयर में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बाकी बचे पौधों का भी ध्यान् रखे उन पर भी छिड़काव कर सूखने से बचाव् कर सकते हैं किसानों को सही समय रहते अगर सही टिप्स नहीं दिया गया तो बहुत सारे फसल बरबाद हो जाएँगे जिससे सारी मेहनत और पूंजी व्यर्थ हो जाएगी और साथ ही किसानों को ये भी चाहिए कि समय समय पर सरकार के गाइड लाइन के बारे में जानकारिया लेते रहे और क़ृषि विभागों से संपर्क करते रहे ताकि कम समय में ज़्यादा सफलता प्राप्त हो सके तभी जाकर आज हमारा देश विकसित और शिक्षित हो सकता है क्योकि आजकल महंगाई इतना आसमान पर चल रहा है कि लोग दाने दाने को तरस रहे हैं जिससे कितने लोग भुखमरी जैसी बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है लोग भोजन के लिए दर दर की ठोकरे खाते हुए सडको पर घूम रहे हैं

Related posts

विभिन्न मतदान केदो का भ्रमण किया गया।साहूरी गांव का भ्रमण किया गया लोगों को जागरूक किया गया मतदान करने जाना है । भयमुक्त वातावरण में

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत माली नगर पंचायत में सप्तमी तिथि मूल नक्षत्र में मां का पट खुलते ही सभी श्रद्धालु भक्तों जय माता दी जयकारे लगाए

ETV News 24

किसान नेता सहजानंद सरस्वती का पुण्यतिथि एवं छत्रपति शाहूजी महाराज का जयंती मनाया

ETV News 24

Leave a Comment