ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को नष्ट करने के लिए टिकाकरण की तैयारी में जुटा स्वास्थय् विभाग

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर बहुत दिनों से वैज्ञानिक और डॉक्टरो के प्रयासों का परिणाम अब नए साल के शुरूआती में देखने को मिलेगा जिसे लेकर जिले के सभी स्वस्थ्य् विभाग के टीम सहित टिकाकरण की तैयारी में जुट गए हैं हर तरह कोरोना को अब मानो जैसे सर्वानश् करने का उत्साहजनक सबो के अंदर उत्पन् हो गया है लोगो को अब डर, और कोरोना जैसी वेश्विक् महामारी से मुक्ति मिलने के उत्साह में हर कोई कदम से कदम मिलाकर् आगे चल रहे हैं
बहुत ही मेहनतों के बाद डॉक्टरो को ये सफलता प्राप्त हुआ है जो नए साल के शुरूआती में जनवरी के अंत में और फरवरी के शुरू में कोरोना का टिकाकरण डॉक्टरो के आदेशानुसार Covid-19 का टीकाकरण ज़िला के तीन चरणो मे दिया जाएगा
जिसमें पहले चरण में सभी स्वस्थाय् कर्मियों निजी व् सरकारी के साथ साथ सभी तरह के सरकारी कर्मी विशेष रूप से सफाई कर्मी व् पुलिस प्रशासन से भी जुड़े लोगों की प्राथमिकता के आधार पर सभी लोगों को टीका करण दिया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर ५० वर्ष से ऊपर की लोग व् १० वर्ष से नीचे के सभी बच्चोंं को टीका दिया जाएगा साथ ही साथ बीमार और रोगी ग्रस्त लोगो को भी टीका दिया जाएगा

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत क्षेत्र का भ्रमण किया गया

ETV News 24

मकान के तहखाने में रखी गई गांजा व 140 पेटी शराब, पुलिस ने छापामारी किया ,दो को गिरफ्तार

ETV News 24

पति ने पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट,फिर फांसी लगाकर खुद कर ली खुदकुशी

ETV News 24

Leave a Comment