ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

रोहतास जिले में अभी तक धान की खरीदारी नहीं शुरू होने से किसान हो रहे परेशान

तिलौथू संवादाता प्रीती कुमारी

किसान ही तो हमारे देश का आज है और भविष्य भी है जिनसे देश का मान सम्मान और इज्ज्त प्रतिष्ठा बचा हुआ है अगर ऐसे में हम्म उन्हें ही निराश करते है तो क्या हम्म कभी सफल हो पाएंगे

धान की खरीददारी नहीं होने से किसान हो रहे हैं परेशान प्रखंड में बीस पक्स व् एक अनुमंडल में अभी तक धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है उन्हें हर दिन चिंता सताते रहती है कि अगर धान की खरीदारी नहीं शुरू होइ और कोई नहीं लिया तो रबी की बुआई कैसे होगी

जब की राज्य सरकार ने १५ नवम्बर से ही धान का निर्धारित समय तय कर चुकी थी इसके बावजूद भी धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं की गई है तो वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि हर क्षेत्रो में लगभग धान की कटनी खत्म हो चुकी है और मौसम भी साफ रह रहा है जिसके कारण धानो में नमी भी कम है

किसानों का कहना है कि अगर सरकारी स्तर पर सही समय रहते धान की खरीदारी उचित मूल्य पर शुरू हो जाती है तो रबी की बुआई में मदद मिलती है और घरो में होने वाली मांगलिक कार्यों में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है

अगर ऐसा चलता रहा तो रबी की फसल भी चौपट हो सकती है, और मजबूरन किसानों को औने- पौने दामों पर बेचना पड़ेगा, जिसके कारण रबी की फसल में कम किसान कम दामों में रबी की फसल करेंगे तो महंगाई में तेजी तो होगी ही न्

सरकार् को चाहिए कि उत्तम समय पर धानो की खरीदारी कर सके ताकि किसानों को रबी की फसल के लिए ज़्रा भी नुकसान न् हो पाये साथ ही साथ उचित मूल्य भी मिल जाए, जिससे उनके घरो के सभी मांगलिक काम भी न् रुके और रबी की फसल के लिए उनका हौसला बुलंद रहे
तभी जाकर देश हमारा विकसित और शिक्षित होगा जब हमारे साथ किसान भाईयो का साथ होगा

Related posts

महिलाओं के दमन-उत्पीड़न के सवालों को एकजुट करने हेतु भाकपा-माले के महिला संगठन ऐपवा समस्तीपुर प्रखंड का संयोजन कमिटी गठित

ETV News 24

बारिश के बाद का मौसम मच्छरों के लिए अनुकूल, डेंगू को लेकर रहें सतर्क

ETV News 24

बदमाशों ने रुपए के थैले को छीन कर भागना चाहा इस पर किसान ने विरोध किया बदमाशों ने जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया

ETV News 24

Leave a Comment