ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा है प्रशासन

तिलौथू संवादाता प्रीती कुमारी

आए दिन तिलौथू के मुख्य पथ पर प्रतिदिन लोग जाम की समस्याओ से जूझ रहे हैं जब की पुलिस प्रशासन की इतनी कड़ी नज़र रहते हुए भी जाम की परेशानियों से मुक्ति नहीं दिला पा रह है

इसके चलते बाजारों में घंटो आव्गमन् में बाधा आ रही है जिसके चलते राह चलते राहगीरों को भी और सवारी यात्रियों के लिए मुसीबत की घड़ी बन गई है

सबसे अधिक परेशानी तब होता है जब चार पहिया वाहन सड़को के दोनों किनारो से बीच में घिर जाती है, तो राहगीरों को आने जाने में कठिनाईयाँ होती रहती है मगर पुलिस प्रशासन यह सब देखते हुए भी मुख दशक बने हुए हैं

सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि ठेले वाले बड़ी ही हिम्मत् के साथ सड़को के किनारे ठेला लगाकर् ठेले पर बिक्री करते है जिससे न् जाने कितने वाहन फस कर रह जाते हैं उसे कोई साइड भी नहीं देता है जिसके चलते आज कल एक के बाद एक गाड़िया आ कर लाईनो की तरह एक कतार में खड़ी घंटो निकलने का इंतजार करती रहती है

गौरबतलब की जिस सड़क से बड़े बड़े अधिकारी गुजरते हैं उन्हें आसानी से सलाम करते हुए साइड दे दिया जाता है चाहे माहौल कैसा भी हो लेकिन वहीं घंटो जाम में फसे लोगों के लिए कोई उपाय नहीं हो सकता है जब की यह सभी अपने आँखों से देखा हुआ रहता है फिर भी लोग मुख दशक बने हुए हैं

सरकार को जल्दी ही इसका कोई हल निकालकर इसका समाधान करें ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके अगर ऐसे ही छोटे छोटे कामों में लोग लगे रहेंगे तो देश का भविष्य क्या होगा

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सड़क दुर्घटना सहित मारपीट में पांच जख्मी

ETV News 24

बिजली की काम करते युवक को लगा करंट युवक की मौत

ETV News 24

रोहतास भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बनें अमित पासवान कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV News 24

Leave a Comment