ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

बीच सड़क पर गिरा पेड़ घंटों बाधित रही  यातायात

संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी शहर से अकोढ़ी गोला राजपुर जाने वाले  मुख्य मार्ग मथुरी पुल रेलवे क्रॉसिंग के पास  करीब  8 बजे रात्रि में नीम का एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया हालांकि उस समय वहां से कई बड़े छोटे वाहन गुजर रहे थे लेकिन जिस वक्त पेड़ सड़क पर गिरा कोई गाड़ी उसके चपेट में नहीं आई नहीं तो दर्दनाक हादसा हो सकता था. पेड़ गिरने की वजह से मुख्य मार्ग देर रात्रि तक बाधित रही देखते देखते दोनों तरफ से लंबी वाहनों की कतार लग गई जिससे यातायात रात भर बाधित रही लग्न का समय होने के कारण कई बार आती हो को भी परेशानी हुई जाम को देखते हुए सभी वाहन दूसरे रास्ते से  जाने को मजबूर रहे. डेहरी के चेयरमैन भी रात्रि में उसी रास्ते से गुजर रही थी नीम का पेड़ देखकर उन्होंने तुरंत नगर परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर  पेड़ को काटकर हटाया गया तब जाकर यातायात शुरू हुआ

Related posts

चकमेहसी पुलिस ने तीन बदमाश को नशे की हालत में आर्म्स गोली के साथ दबोचा एक देशी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस तीन एंड्राइड मोबाइल, 2 अपाचे बाइक जप्त

ETV News 24

भारत के स्वाभिमान के प्रतीक थे महाराणा प्रताप : डॉ० मनीष रंजन

ETV News 24

रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की तुतला भवानी परिसर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

ETV News 24

Leave a Comment