ETV News 24
देशबिहाररोहताससंझौली

मौसम में बदलाव, चलने लगी ठंडा हवा, बच्चों के सुरक्षा पर दे विशेष ध्यान

संझौली, सोनु कुमार

मौसम बदलने लगा है, सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा हैं। आम तौर पर सर्दियों के मौसम को स्वस्थय के लिए अच्छा माना जाता हैं। लेकिन सर्दियों की शुरूआत शर्दी, जुखाम, खांसी, वायरल, न्यूमोनिया, श्वसन तंत्र से जो भी समस्या आदि कई संक्रामक बीमारिया फैलती हैं। ऐसे मौसम में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए बताया की शिशु रोग विशेषज्ञ थोडी सी लापरवाही से बच्चे ठंड की चपेट में आ सकते हैं। ठंड ने कुछ दिनों पूर्व दस्तक दे दी थीं, पर बीच मे मौसम फिर गर्म था। अब जब शिमला में बर्फ पड़ी हैं, तो मौसम ने फिर से करवट ले ली हैं।
ठंडी हवाएं चलनी लगी है और ऐसे में जिसने मौसम के अनुसार न चलने में लापरवाही बरती, तो उसका बीमार होना तय हैं। वैसे भी इन दिनों में दीपावली के बाद वातावरण में प्रदूष्ण भी बढ़ जाता हैं और धुन ठंड के कारण नीचे आ जाता हैं।

Related posts

समस्तीपुर के सपहा चौर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, लोगों ने जताया हत्या की आशंका

ETV News 24

ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के तहत भारी लूट।

ETV News 24

सर्वेश कुमार एमएलसी ने किया क्षेत्र का दौरा, नामापुर सोमनाहा बख्तियारपुर के लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुए

ETV News 24

Leave a Comment