ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

रोजगार और पलायन के मुद्दे पर लड़ रहे है चुनाव-उपेंद्र कुशवाहा

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर के जगजीवन राम स्टेडियम में शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी के पक्ष वोट मांगते हुए -रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पांच साल का समय चाहिए ,वे बिहार में रोजगार और पलायन के पर चुनाव लड़ रहे है,पिछले कई दशकों से परेशान बिहार की जनता से हम पांच साल का समय मांगता हुँ,यदि सता में आए ,तो बिहार की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छी पढ़ाई मिले,गरीब लोगों के इलाज का इंतजाम बिहार में हो,नौजवानों और बेरोजगारों को रोजी रोटी की तलाश में बाहर नही जाना पड़े,ये हमारे चुनावी मुद्दे है,इन्हीं मुद्दों पर अब तक लोगों का ध्यान नही गया है।,जानबूझकर लोगों को भड़काया जा रहा है,बिहार की जनता को बारी बारी से परेशान किया गया ,30वर्ष तक सरकार ने जनता की भलाई के बारे में नही सोचा।साथ ही उन्होंने कहा कि पहले से दो लोग 15साल बनाम 15साल वाले थे,जनता निराश हो रही थी,दोनों से जनता मुक्ति चाहती है,लोगों को लग रहा था आखिर करें ,तो क्या करें ,पहले कोई विकल्प नही था उनके सामने,हमने नया बिहार बनाने का विकल्प दिया है।इस बार हमारी तीसरा मोर्चा का सरकार बनती है तो बिहार का तस्वीर बदल देंगें।

Related posts

मेरा माटी,मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

ETV News 24

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ में 26 ब्रेकर। पथ की लंबाई 2 .715 किलोमीटर अनुरक्षण प्राकलित राशि117.78लाख, 5 साल रख रखाव 30.33 लाख

ETV News 24

रेनू गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स हब जलकर राख दुकान में रखें सभी सामान लगभग 15लाख से ऊपर के जले। पुलिस ने की घटनास्थल की जांच सनहा दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment