ETV News 24
देशपटनाबिहार

कुम्हरार विधान सभा के अखाड़े में जाप प्रत्याशी राजेश रंजन पप्पू

पटना। कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी के रुप में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत उन्होंने कहा कि कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र के लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को दुर करने के सवाल पर वोट मांगेंगे। मैं किसी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि सत्ता परिवर्तन के लिए चुनावी जंग में कूदे हैं। उन्होंने कहा कि कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र की जनता के समक्ष राजद और महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ मजबूत बिकल्प के तौर पर जन अधिकार पार्टी का उम्मीदवार साबित होगा। बस आप तमाम मित्रों, शुभचिंतकों और कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र की महान जनता का आशीर्वाद रुपी वोट की दहलीज़ पर सब कुछ निर्भर करता है। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को राजग और महागठबंधन के तुलनात्मक रूप से मज़बूत गठबंधन के तौर पर बिहार वासियों के समक्ष पेश किया है। यही कारण है कि पीडीए के साथ विभिन्न दलों के लोगों का समावेश हो रहा है। नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश कुमार लालू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

बिजली संकट के खिलाफ आंदोलन करेगी किसान महासभा

ETV News 24

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज के मैदान में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दिव्यांगों को 250 ट्राई साइकिल दी

ETV News 24

कुमार राजेश पाल ने किया बली बिगहा मोड़ पाती में क्लिनिक का उदघाट्न

ETV News 24

Leave a Comment