ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

जयनगर-पटना के बीच चलेगी 2जोडी़ इन्टरसीटी ट्रेन

बादल हुसैन
,जयनगर(मधुबनी)2सितम्बर,राज्य सरकार के प्रस्ताव के आलोक मे पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने फिलहाल 5 जोडी़ स्पेशल इंटरसीटी ट्रेन को चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।आगामी 4सितम्बर से परिचालित होने वाली स्पेशल श्रेणी के इन इन्टरसीटी ट्रेनो मे जयनगर-पटना 05549/50तथा 03225/26जयनगर-राजेन्द्रनगर इन्टरसीटी ट्रेन शामिल है।रेलवे के अधिकारिक सूत्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त 02567/68सहरसा-पटना,03227/28राजेन्द्रनगर-सहरसा एवं03205/6सहरसा-पाटलीपूत्रा इन्टरसीटी ट्रेन के परिचालन को भी स्वीकृति दी गयी है।स्पेशल श्रेणी (03225/26)के उक्त ट्रेनो का परिचालन पुर्व मे चल रही नियमित श्रेणी(13225/26)के समय-सारणी के अनुसार होगा। उक्त ट्रेनो मे अग्रिम आरक्षण के आधार पर सफर करना संभव होगा।यात्री द्वितिय श्रेणी (सेकेन्डक्लास)का अग्रिम आरक्षण टिकट रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउन्टर के साथ आईआरसीटीसी से प्राप्त कर सकेगें।ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियो को को कोविड19 को लेकर जारी सभी दिशानिर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।गौरतलब है कि jEE,NEETएवंNDA की चल रही परीक्षा मे अभ्यर्थियो को हो रही आवागमन की समस्या को लेकर राज्य सरकार ने रेलवे से स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया था।इसी आलोक मे रेलवे ने पुर्व मध्य रेलवे मे 5 जोडी़ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।स्पेशल ट्रेनो का परिचालन शुरु होने से परीक्षार्थियो के साथ इस मार्ग पर सफर करनेवाले यात्रियो को भी तत्काल राहत मिलने की उम्मीद है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने शाहाबाद प्रक्षेत्र के रोहतास, बक्सर, भोजपुर एवं कैमूर जिले के समाज सुधार अभियान की समीक्षा की

ETV News 24

कोचस में बक्सर रोड वैतरणी बना

ETV News 24

लगातार हादसे से भी नहीं संभल रहा है विधुत विभाग, होगा आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

Leave a Comment