ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को आइसा तथा सीवाईएसएस का समर्थन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

एक बार फिर अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ छात्रों ने उच्च विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया. छात्रों तय से अधिक राशि लिये जाने के खिलाफ आइसा, सीवाईएसएस के बैनर तले जुलूस निकाला. छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क लेने पर छात्र संगठन आइसा तथा सीवाईएसएस के आन्दोलन के दौरान छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड का शुल्क-1220 रुपये है तथा स्कूल की फीस 770 रुपये है. ताजपुर हाई स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा 2100 रुपिया लिया जाता था. 110 रुपये हेडमास्टर के आदेश पर अधिक लिया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार हंगामा पर उतारू छात्रों के सामने प्रधानाध्यापक ने क्लर्क द्वारा की गई गलती स्वीकार करते हुए इंटर के छात्रों का 110 रुपये एवं मैट्रीक के छात्रों को 50 रू०:वापस करने का आदेश देकर 110 निर्णय लिया गया मैट्रिक के छात्रों का 50 रुपिया वापस करने का आदेश देकर मामले को समाप्त कराया. अब छात्रों को इंटर की परीक्षा फार्म में 1990 रुपये देना होगा एवं मैट्रिक के छात्रों को 11 सौ 10 रुपये देना होगा. आंदोलन में शामिल मो० राजा, आरिफ रजा, मो० नदीम अख्तर, मो० इश्तेयाक, रमेश, सुरेश,संजय आदि थे।

Related posts

ईश्वर के प्रति विनोद पूर्ण भक्ति का पर्व है झूला: डॉ शंभू

ETV News 24

पूर्व सांसद, पूर्व राजनयिक एवं लेखक डॉ० गौरीशंकर राजहंस के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में उत्पादन बढ़ाने को लेकर 170 लूम बढ़ाने की प्रक्रिया तेज- निदेशक

ETV News 24

Leave a Comment