ETV News 24
देशबिहार

मातृ वंदना योजना में अरबों लूटने वालों को जदयू- भाजपा का संरक्षण- सुरेन्द्र सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*लूटेरों में सरकारी कर्मी भी शामिल, कारबाई नहीं तो 23 अगस्त से आंदोलन- माले!*

भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी को ईमेल से शिकायती आवेदन भेजते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले में करीब अरबों रूपये सरकारी कर्मी एवं दलाल विचौलिया द्वारा नियम को ताक पर रखकर लूटने की शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि प्रसूता को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से मिलने वाले मिलने वाले 5 हजार रूपये को डिजिटल तरीके से लूटा जा रहा है. बगैर जांच, पड़ताल के कुपात्र अर्थात गैर धात्री, गैर प्रसूता, विधवा, उम्र दराज आदि महिलाओं से बिना फार्म भरे सिर्फ आधारकार्ड, खाता संख्या एवं नाजायज 2500 से 3000 रू० लेकर तीन दिन के अंदर 5 हजार रू० ट्रांसफर किये जा रहे हैं. इसमें प्रखंडकर्मी, डाटा इंट्री आपरेटर, सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी के साथ दलाल- विचौलियों की संलिप्तता है. उन्होंने कहा है कि एक-एक प्रखण्ड में 30-35 हजार महिलाओं के खाते में रूपये भेजे गये हैं. एक अनुमान के अनुसार जिला में अरबों रू० का फर्जीवाड़ा किया है. इसी प्रकार का धोटाला प्रसूता को अस्पताल से मिलने वाला 1400 रू० में भी किया जा रहा है. ताजपुर, मोरबा, सरायरंजन, पूसा, कल्याणपुर आदि प्रखण्ड लूट में अग्रिम मोर्चे पर है. माले नेता सुरेन्द्र ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस लूट की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कारबाई की जाए अन्यथा भाकपा माले 23 अगस्त को लाकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों एवं कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।

Related posts

16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, हाई स्कूल पूसा के खेल प्रांगण में स्वर्गीय निर्मला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी

ETV News 24

सासाराम में जलजमाव से परेशान लोगो ने किया सड़क जाम

ETV News 24

भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिए गये कई निर्णय

ETV News 24

Leave a Comment