ETV News 24
Other

बस के उपर बैठा कर बच्चों को पहुंचा गया मानव श्रृंखला में

करगहर/रोहतास

करगहर– प्रखंड क्षेत्र सासाराम -चौसा पथ जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्त ,बाल विवाह व दहेज प्रथा के लेकर रविवार को बनी मानव श्रृंखला में जहाँ सरकारी स्कूल के बच्चों को बस द्वारा मुख्य पथ पहुँचा जा रहा था वहीं देखने को मिला के प्रखंड के कई विधालयों द्वारा बच्चों को बस में खचाखच भरा कर पहुंचा जा रहा था वही बस के उपर भी छोटे छोटे बच्चों को शिक्षकों द्वारा बैठाकर चार से छ:किलोमीटर की दुरी तय कर मानव श्रृंखला पहुंचा गया ,कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को बस के उपर बैठाकर ले जाने पर बस चालक से पुछा तो बस चालक ने कहा कि विधालय के शिक्षक लोग बैठाएं है,ग्रामीणों में जगह जगह इसके लेकर चर्चा का विशेष बना था,कई ग्रामीणों ने बच्चों के उपर बैठाने पर विरोध करते हुए कहे कि आने जाने वाले रास्ते में पड़े बिजली के तार के संपर्क में आने से बाल बाल बचे है बच्चें। कहीं किसी बच्चों के साथ कोई घटना घट जाती तो इसका जिम्मेवार कौन होता।वहीं कुछ स्कूलों में मानव श्रृंखला के लेकर बच्चों का माध्यम भोजन नही बन पाया है,खाली पेट ही बच्चों को मानव श्रृंखला में लाया गया था,इसके बारे उत्क्रमित मध्य विधालय बसंतपुर के बच्चों से पुछने पर बच्चों ने कहा कि आज स्कूल में मानव श्रृंखला के दिन माध्यम भोजन नही बन पाया है।हम लोग अपने अपने घर खाकर आयें है।बच्चों बिना खिलाये ही शिक्षकों ने बच्चों को मानव श्रृंखला में किया शामिल।

Related posts

गणतंत्र दिवस पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय उपयोगकर्ता पुरस्कार से छात्र होंगे सम्मानित

admin

जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

ETV NEWS 24

गुप्‍त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर घर के शौचालय से 54 कार्टन शराब किया बरामद, कारोबारी बंदी

admin

Leave a Comment