ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

वन दरोगा अवैध लकड़ी लदी ट्रैक्टर,ट्राली किया जप्त वहीं वन माफियो में मचा हड़कमप्प

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर
यूपी हेड - वागीश कुमार
Etv न्यूज 24
सुलतानपुर - क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्रा के निर्देशन में वन माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में विभाग को भारी सफलताएँ मिल रही हैं । दस दिन मे वन विभाग की टीम ने तीन बडी कार्रवाई में लाखो की लकड़ी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक वन माफियाओं पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया साथ ही भारी जुर्माना भी वसूल किया गया हैं । लगातार क्षेत्रीय वनाधिकारी अमरजीत मिश्रा के निर्देशन में वन दरोगा डीके यादव ने धमौर,बल्दीराय व कुडवार थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए हरियाली नष्ट करने वालों पर शिकंजा कसा हैं । बीते सोमवार की रात हमराहियों संग वन दरोगा डीके यादव गस्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली की कुडवार थाना अंतर्गत राजापुर में कुछ लोग प्रतिबंधित वृक्ष काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड़ कर रहें हैं । सूचना को सही मानकर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचे तो ट्रैक्टर की ट्राली पर लकड़ी लोड़ होकर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए जा रहा था टीम ने ट्रैक्टर रोककर कब्जे में लेते हुए सख्ती से पूंछताछ शुरू किया तो ड्राईवर ने सच उगलते हुए सबकुछ बता दिया रात में ही वन विभाग की टीम ड्राईवर,ट्रैक्टर,ट्राली सहित थाना कुडवार पहुँची वन दरोगा ने तीन वन माफियाओं विध्या प्रसाद,सादिक अली व सलमान के विरूद्ध तहरीर देकर उ,प्र,वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया ।

Related posts

डीएम ने सकीट स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर परिवार नियोजन कैम्प का लिया जायजा

ETV News 24

एसडीएम ने किया निरीक्षण छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की भी जानकारी

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मंडल इकाई ने सेवा पुस्तिका व एलपीसी के स्थानांतरण शीघ्र किए जाने का दिया ज्ञापन

ETV News 24

Leave a Comment