ETV News 24
अमेठीउत्तर प्रदेश

तिलोई सामुदायिक सवास्थय केंद्र में किया गया टीकाकरण का शुभारंभ

न्यूज उत्तर प्रदेश अमेठी

यूपी हेड - वागीश कुमार
Etv न्यूज 24
तिलोई - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिह ने निमोनिया व डायरिया के टीकाकरण योजना का शुभारंभ करते हुये कहा कि अभी तक न्यूमोकोकल कान्जुगेट वैक्सीन जिले स्तर पर कुछ ही चुनिंदा अस्पताल में उपलब्ध रहती थी या फिर प्राइवेट अस्पतालों में महगे दामे में मिलती थी जिसके कारण गरीब परिवार के लोगों पैसे के अभाव इस टीका का लाभ से वंचित रह जाते थे जिससे अब छुटकारा मिल सकेगा श्री सिंह द्वारा गुरुवार को सीएचसी तिलोई परिसर में कैम्प लगाकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करते हुए बताया न्यूमोकोकल कान्जुगेट वैक्सीन के इंजेक्शन लगने से दिमागी बुखार,खून में इंन्फेक्शन, कानो में इंन्फेक्शन, बैक्टरिया आदि से बचाव करने में बच्चों के लिए सहायक होगा सभी सरकार की इस योजना का पूर्ण फायदा उठाये जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने इस योजना निशुल्क रूप से अस्पतालों में उपलब्ध कराया है जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके सभी अपने गाँव व आसपास के क्षेत्रों में नवजात शिशुओं के परिजनों को इस वैक्सीन के बारे में जागरूक करें जिससे सभी को इसका लाभ मिल सके इस मौके पर केंद्र अधीक्षक डॉ.अभिषेक शुक्ला, ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिह मुन्ना,अमर सिह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय र मनाया गया योग दिवस

ETV News 24

सिपाही सुरेन्द्र सिंह पर घूस मांगने का आरोप,सीएम व डीजीपी से किया शिकायत 4 साल से धम्मौर थाने मे तैनात

ETV News 24

लिफ्ट देकर लूटने वाले दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV News 24

Leave a Comment