ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

जयनगर में फैलता जा रहा है करोना संक्रमितो की संख्या

मधुबनी (बादल हुसैन)
बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय में बढते करोना संक्रमण के मामले को देखते हुए पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।अनूमंडल प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के विभिन्न मुख्य सड़को़ एवं मुहल्लें को सील कर दी गई।जिससे बजारो में संनाटा पसरा हुआ है।वही त्योहार के समय में खरीदारी नही होने के कारण लोगो में मायूसी देखी जा रही है।बता दे कि पिछले एक सप्ताह में अनुमंडल मुख्यालय में 30 करोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से प्रशासन के द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर को सील किया गया।

Related posts

घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित लोग परेशान किसी भी समय फूट सकता है आक्रोश

ETV News 24

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को दी गई विदाई

ETV News 24

प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी के द्वारा मकर सक्रांति पर दही चुरा भोज का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment