ETV News 24
उत्तर प्रदेशसुल्तानपुर

कुछ इस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही लम्भुआ पुलिस

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – लम्भुआ मार्केट में दुकानों की शटर उठा कर सामान देना पुलिस के पहुँचने से पहले ही शटर नीचे हो जाना थोड़ा अपने समझ के परे हो रहा था,एक दिन हमने मन बना ही लिया कि इन व्यापारियों को पता कैसे चल जाता है । कि पुलिस थाने से निकल चुकी है, हम अनजान बनते हुए कुछ एका – एक व्यापारियों से जाना तो उन्होंने बताया कि सब ऐसे चलता रहता है, जो सिपाही तैनात है वो हफ्ता लेते है, कोतवाल के निकलने से पहले वो एकबार सायरन बजाते हुए इस रास्ते से निकल जाते है। तो यह मान लीजिए कि कोतवाल या कोई अधिकारी आ रहा है, मजे की बात यह है। कि ये सिपाही यदि हप्ता नही पाए तो दुकान को खोलना दुर्लभ कर देंते है। लेकिन इस लॉक डाऊन में वैसे भी ग्राहक नही आते अब चोरी चुपके से दुकान चला लेता हूँ इनका हप्ता भी निकल जाता है। मेरा परिवार भी चल जाता है लम्भुआ कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात सुरेन्द्र कुमार भार्गव का काम व्यापारियों से सिर्फ वसुली और यह बताना है। कि सटर नीचे कारलो बल्कि और कुछ सिपाहीयो का काम सिर्फ पैसा वसूलना, और फिक्स करना है । कि किस दुकान से कितना लेना है। आखिर जिलाधिकारी और अपने मातहत अधिकारियों की बातों का अवमानना करना इनको पसंद जो है, सब्जी मंडी लगावाने का पैसा चाहिए तभी तो लॉक डाऊन होने के बाद लम्भुआ में अधिकाधिक सब्जी की दुकान लगना तब जब कि इतने अधिक लम्भुआ मार्केट में बीमारी से पीड़ित लोग मिले है, लेकिन इनके बाप का क्या जाता है, इनके ऊपर तो वही कहावत चरितार्थ है, बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ी रुपैया।।

Related posts

सीतापुर में पहुंचे राष्ट्रवादी अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर हुआ जगह जगह भव्य स्वागत

ETV News 24

क्षतिग्रस्त केबिल को बदलने की कयाबद शुरु

ETV News 24

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ( उर्फ ) मोती सिंह के स्वस्थ रक्षा को लेकर समर्थको ने कराया महामृत्युंजय जाप

ETV News 24

Leave a Comment