ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

हरलाखी में बिजली का जर्जर तार दे रहा है बडे हादसे का न्योता

मधुबनी (बादल हुसैन)
हरलाखी पंचायत के राजा टोला वार्ड संख्या 13 मे कभी भी बडा हादशा होने का न्योता दे रहे है बिजली का जर्जर तार।इस जर्जर तार के लटकने के कारण बारिश के मोसम में करेंट फैलने का भी भैय लोगो में सता रहे है।लेकिन बिजली भिभाग कुमकरनी निंद सो रहे है।बिभाग कि लापडवाही बिते दिनो उजागर हुई जब जर्जर बिजली तार के टुट कर गिरने से दो मबेशी जानवर की मौत हो गयी थी।शिल शिला यही नही थमा बल्की एक और 22 बर्षीय एक लड़का भी इन्ही तार के चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गया था।बाबजूद भी बिजली बिभाग इस जर्जर तार को बदलने का कोई जरुरी नही समक्षा।आ फिर बिभाग के संलिप्त कर्मी एक और बडा हादशा होने का इन्तेजार कर रहा है।ग्रामीण मो0 आबिद,मो0 शमशाद,मो0 बुद्दीन,और जन अधिकार पार्टी का युवा देता मो0 अजीम शेख ने बताया की इस सभी घटना ,और जर्जर तार बदलने की जानकारी बिजली बिभाग को लिखीत आवेदन के मार्फत आगवत करा चुका हु, ग्रामीणो ने बताया की गावं में बिजली का पोल तार और ट्रांसफर्मा गर्मीणो के सहयोग और राशी से मगबाया गया लेकिन बिभाग के मीलिभगत के कारण हर्निया पंचायत कब्जा किए हुए है मजबूरन हम लोगो को हरलाखी थाना के ट्रांसफर्मा से लाईट लेना पड रहा है।सबसे बडी परेशानी इस बात की है कभी वोल्टेज रहता है तो कभी दो दो दिन गाईब हो जाती है।जिससे इस भिषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बिभाग को कई बार इस की सूचना दिया गया लेकिन संबंधित बिभाग के द्वारा अभी तक कोई निदान नही किया गया है।

Related posts

सामाजिक कार्यकर्ता श्री भगवान ने शेरो शायरी के द्वारा किए बीडिओ का विदाई

ETV News 24

महंगी टमाटर की कहानी, उपजाने वाले किसानों की जुबानी

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, सुधा डिस्ट्रीब्यूटर हत्याकांड में था शामिल

ETV News 24

Leave a Comment