ETV News 24
दिनारादेशबिहाररोहतास

भेलारी आईटीआई में कोरोना के 200बेड का आइसोलिन बनेगा

सासाराम
रोहतास जिला के सबसे बड़े दिनारा प्रखंड क्षेत्र के आईटीआई कालेज पूर्वी भेलारी गांव में दो सौ कोरोनावायरस मरीज के आइसोलेशन करने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सिविल सर्जन रोहतास बेड की उपलब्धता के लिए लिखित आवेदन दी गई थी जिसका जांच अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने किया जिसमें तुरंत दो सौ वार्ड के कोरोनावायरस मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बन जायेगा आपको बताते चलें कि कुछ ही दिन पूर्व भेलारी आईटीआई कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया था जो कि बहुत अच्छी तरीके से यहां पर प्रवासियों की देखरेख जिला तथा प्रखंड प्रशासन के द्वारा की जा रही थी जिसको मद्देनजर देखते हुए पुनः भेलारी आईटीआई कॉलेज को 200 बेड वाला आइसोलेन करने का फैसला लिया गया है

Related posts

सोमनाहा पंचायत में योजनाओ की हुई जांच

ETV News 24

ज्वेलर्स  की दुकान मे  चोरों ने ताला काट किया लाखों की चोरी

ETV News 24

भाजपा के उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा बने दरभंगा के प्रभारी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV News 24

Leave a Comment