ETV News 24
देशबिहाररोहतास

युवा बिहार सेना के रोहतास जिला अध्यक्ष बने राहुल कुमार

रोहतास || युवा बिहार सेना की ओर से राहुल कुमार को रोहतास जिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है! इस आशय की जानकारी देते हुए युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० राजकुमार पासवान ने बताया कि युवा बिहार सेना किसी संगठन के तर्ज पर नहीं बना है और न ही किसी प्रकार से हिंसात्मक एवं नकारात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देना नहीं है!ई० राजकुमार पासवान ने बताया कि हमारे संगठन का उद्देश्य बिहार को उन्नत, समृद्ध एवं विकसित बिहार बनाना है जहाँ हरेक हाथ को रोज़गार और हर घर को रोटी मिले, बिहार में उद्योग और कुटीर उद्योगों ज्यादा से ज्यादा खुले ताकि बिहार के किसी युवा, गरीब मजदूर को अपने घर परिवार को छोड़ रोजी-रोज़गार के तलाश में दिल्ली, हरियाणा पंजाब ना जाना पड़े! युवा बिहार सेना बिहार में बंद पड़े कलकारखाने और उद्योग को पुनः चालू कराने के लिए हम बिहार के युवा, छात्र-छात्राएं पढ़ाई और लडाई की संधर्ष एक साथ करने को तैयार है! बिहार के अस्मिता, बिहार के विकास और बिहारियों के मानसम्मान के लिए युवा बिहार सेना सतत काम करेंगे ठीक उसी तरह जिस तरह से देश की सेना देश की रक्षा के लिए सतत काम करती है।युवा बिहार सेना के राहुल कुमार ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी तरह निर्वहन करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि संगठन के मजबूती और बिहार के विकास हेतु युवा बिहार सेना के नेतृत्व में हीं बिहार का विकास सम्भव है उसके साथ-साथ युवाओं की एक लम्बी चैन बनायेगें जो जनता के लिए काम करेंगी!युवा बिहार सेना के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राहुल कुमार एक छात्र के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

Related posts

ताजपुर में रेल लाईन की मांग पर प्रदर्शन 22 जून को- राम कुमार

ETV News 24

कल्याणपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ मंगलवार को बिरसिंहपुर, बासुदेवपुर पंचायत से हुई

ETV News 24

डी एम एस पी की अध्यक्षता में Sc/st act 1989, नियम 2015 एवं (संशोधन) नियम 2016 के तहत जिला स्तर पर गठित सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment