ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

बरही में जनवितरण प्रणाली के धांधली पर भडके मुखिया

बादल हुसैन
मधुबनी बिहार
पुरा विश्व करोना महामारी झेल रहा है।हमारा देश भी इस अपदा के दौर से गुजर रहा है।ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले वर्ग के लोगों पर संकट आन पडी़ है और इस विपदा से लड़ने के जरुरतमंदो तक मदद पहुंचाने के लिए सरकार आम इंसान सभी कदम से कदम मिलाकर चल रहे है।ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग ऐसे है जो गरीबों का ह़क मार अपनी जेब भरने में जरा भी देर नही कर रहे ।हमबात कर रहे है बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बरही गावं की जो इंद्र कुमार जनवितरण प्रणाली दुकानदार आज के समय मे खूब चर्चा मे है।जिन्होने पूरे जिले में लूट मचाया हुआ है।राशन से लेकर किराशन तक में घोटाला ही घोटाला है।जहां उनके खिलाफ पूरा गावं के लोग एक जुट खडा़ है।गावं के जनवितरण प्रणाली इंद्र कुमार राम के नाम से है।जिन पर ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाया है।बताया जाता जा रहा है।कि लाभुकों को हर एक यूनूट पर एक एक किलो राशन कम दिया जा रहा है।वही सरकार के द्वारा एक किलों दाल देने का प्रवधान है लेकिन डिलर के दबंगई और मनमानी इतनी है कि एक किलो दाल की जगह 750 ग्राम दाल बाट रहा है।ऐही नही बल्की मई और जुन माह की दाल कोटे दार के द्वारा उठाव के बावजूद भी सिर्फ एक माह मई का ही दाल बितरण कर रहे है और जून माह का दाल का कोई अता पता नही है।लाभुको ने बताया कि जनवितरण प्रणाली और इससे संधंधीत विभाग के मिलीभगत के चलते गरीबों को मिलने वाली राशन पर कह मारी हो रही है।लोगो ने बताया कि 16 रुपये लिटर का किराशन तेल 25 से 35 रुपये लिटर के तर से कार्ड धारी को बेचा गया है। सभी मामले की शिकायत जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी से कई बार किया जा चुका है।लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही किया गया है जिससे कोटे तार का मनोवल बढा हुआ है।इस संबंध में पंचायत के मुखिया पती मनोज साफी ने जयनगर एसडिओ और अपुर्ती पदाधिकारी को शिकायत कर चुके है।अब देखना यहं होगा कि इस खबर के बाद जयनगर प्रशासन इस मामले पर क्या कानूनी कार्रवाई करती है।

Related posts

समस्तीपुर:-मई दिवस पर शिकागो के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

कोरोना ने की वाहन मालिकों की हालत पतली

ETV News 24

भाजपा के तीन परिवारों में आकस्मिक निधन

ETV News 24

Leave a Comment