ETV News 24
क्राइमदेशबिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में अपराधी बेलगाम, दिन दहाड़े बेलगाम अपराधियों ने चलाई कई चक्र गोलियां,बाल बाल बचे चालक एवं सवारी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत महेशुआ पंचायत के ईदगाह चौक की है।
चार पहिया वाहन चालक ने बताया की मैं अपने घर लहरनियाँ वार्ड नं0 1,से अपने परिवार के महिला को लेकर मधेपुरा जिला डॉ0 अलका कुमारी,से दिखावा कर वापस घर लौट रहा था की अचानक बिना नम्बर की अपाची बाईक से दो सवार अपराधी आ रहा था।
उसे बगल से जाने के लिए वाहन के डिपर का प्रयोग किया तो अपराधियों ने आगे आकर वाहन रोका साथ ही चालक सीट से उताड़कर उलझ गया एवं मेरे ऊपर पिस्टल तान दिया बोला डिपर क्यों दिया गाली गलौज करते हुए गोली मारने की भी धमकी दे डाली।
तभी वाहन पर सवार महिलाओं ने अपराधियों के पैर हाथ जोड़े एवं ग्रामीणों को आता देख छोड़ भाग गए।
साथ ही वाहन का शीशा तोड़ कई चक्र हवाई गोलियां भी चलाई।
बाद ग्रामीणों ने आकर बचाया।
ग्रामीणों को देख अपराधी फरार हो गया।
वाहन पर सवार महिला फूलकुमारी देवी ने बताया की इस घटना से हमलोग काफी डरे सहमे हुए हैं।
दिन दहाड़े बेलगाम अपराधी ऐसे करेंगे तो आम जनता का क्या होगा।
वहीं SHO, संदीप कुमार सिंह, ने बताया की अरविंद कुमार नाम का व्यक्ति आवेदन देकर अपराधियों द्वारा
कई चक्र हवाई फायरिंग चलाने की सूचना दी है।
साथ ही पिस्टल बट से वाहन का शीशा चकनाचूर कर दिया है।
वहीँ ये भी बताया की वहां के एक व्यक्ति ने भी अपराधियों का साथ दिया है।
आवेदन के आलोक में जाँच करने जा रहा हूँ।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में पुलिस अपराधी तक पहुँचापाती भी है।
या अपराधी तक पहुंचने में नाकाम रहती है।
कहीं ऐसा तो नहीं है की बिहार में अब सिर्फ नाम का ही सुशासन बाबू की राज रह गई है।

Related posts

पंचायत स्तरीय जनता दल यूनाइटेड कि बैठक

ETV News 24

साढ़े सात घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता रहे परेशान

ETV News 24

अक्षत भभूत नहीं,रोज़ी,रोटी और आवास चाहिए नारे के तहत बृहस्पतिवार को दलित_गरीबों का राज्य के 200 से ज्यादा प्रखंडों_अंचलों पर खेग्रामस का प्रदर्शन हुआ

ETV News 24

Leave a Comment