ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:-मई दिवस पर शिकागो के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में कोरोना काल में नहीं मिल रहा है मनरेगा मजदूरों को काम सरकार का दावा फेल–खेग्रामस
# चार श्रम कानून कोड बिल और तिन कृषि कानून को रद्द करो– एक्टू
समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौंक पर लेलिन आश्रम के प्रांगण में एक्टू से जुड़े खेग्रामस, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन एवं असंगठित मजदूर यूनियन और खेग्रामस प्रखंड सचिव अशोक कुमार के अध्यक्षता में मई दिवस एवं किसान मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया। सबसे पहले शिकांगो के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और शिक्षा, स्वास्थ्य,वास,आवास, रोजी-रोटी रोजगार के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
मौके पर खेग्रामस प्रखंड सचिव ने कहा कि पिछले कोरोना काल और लाकडाउन के आड़ में 44 श्रम कानून को महज़ 04कानुन पर ला दिया। जिसमें मजदूरों से 12 घंटे तक काम लिया जाएगा। इतना ही नहीं इससे भी बढ़कर अडानी अंबानी के पक्ष में और किसान-मजदूर के विरोध में कारपोरेट घरानों की दलाली में मस्त हैं।कोरोना काल में सभी मजदूरों को रोजगार देने की गारंटी कि जाए एवं सभी तरह के मजदूरों को 10,000 हजार रुपए कोरोना भत्ता दिया जाए। सभा में असंगठित मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामलाल राम, स्मिती पासवान,संजीत पासवान,बैजू महतो,मो युनूस रबिदा खातुन आदि उपस्थित थे।

Related posts

बसपा उम्मीदवार उदय प्रसाद सिंह ने किया जनसंपर्क

ETV News 24

पेड़ से गिरा ,एक जख्मी

ETV News 24

समस्तीपुर में अनंत कुशवाहा के अध्यक्षता में पुतला दहन का कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment