ETV News 24
देशबिहाररोहतास

इस साल पांच सोमवारी का होगा सावन

सावन में इस बार भी पांच सोमवारी होगी। शिव भक्तों को पूजा व जलाभिषेक करने के लिए पांच मौके मिलेंगे। 6 जुलाई को पहली सोमवार व 3 अगस्त को अंतिम सोमवारी यानि रक्षाबंधन मनाया जाएगा। सोमवारी पर जिले के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पंडित कपीलमुनी तिवारी के अनुसार तीन साल बाद इस साल सावन की शुरूआत एवं समापन सोमवारी से हीं हो रहा है जो घार्मिक नजरिए से एक संयोग है। इस माह में पांच सोमवारी पडने से खासकर महिला भक्तों में काफी उत्साह है। सोसल डिस्टेंनशिंग का पालन कराते हुए महाकाल पर जलाभिषेक व पूजा को लेकर विभिन्न शिवालयों में तैयारी तेज कर दी गई है।

गुप्ताधाम में जलाभिषेक करना होगा चुनौती

एक तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुप्ताधाम गुफा में स्थित शिवलिंग पर लाभिषेक करना श्रद्धालुओं के लिए बड़ चुनौती होगी। संकरा गुफा में काफी भीड़ होती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रशासन व कमेटी के लिए बड़ी समस्या बनेगी। उधर, सावन में जलाभिषेक को लेकर जिले के शिवालयों में भीड तो उमडती हीं है साथ-साथ शिव भक्त पैदल या वाहनों से पहुंचते हैं। लेकिन शिवालयों में पूजा व जलाभिषेक को लेकर अब तक सरकारी गाइड लाइन जारी नहीं किए जाने के कारण असमंजस में हैं।

Related posts

शराब कारोबारी को पकड़े जाने पर सड़क जाम

ETV News 24

किराना दुकान में हुई चोरी, घटना के विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

जटमलपुर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, एएनएम को लगाई कड़ी फटकार

ETV News 24

Leave a Comment