ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जाप कार्यकर्ताओं ने पीएम-सीएम का पुतला फूंका

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन शहर के कर्पूरी चौक पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार में दारोगा बहाली प्रक्रिया में हुई धांधली के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी की। पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर कुमार, विपिन यादव, विनोद यादव व धनजी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस महंगाई को लेकर आम जनता ने एनडीए को सत्ता में लायी थी। वो एनडीए खुद सभी प्रकार की चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है। इससे आम जनता में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई है।वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से अधिक डीजल की कीमत बढ़ गई है। इस कारण खेती से लेकर खाने-पीने के सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। कृषि क्षेत्र में किसानों व ट्रांसपोर्टर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सुशासन बाबू की सरकार में दारोगा बहाली प्रक्रिया में धांधली की जा रही है। राज्य के युवाओं के साथ छल किया गया है। पुतला दहन कार्यक्रम में , सुकेश गुप्ता, अनुज पटेल, प्रिंस राज, रामध्यान यादव, मनीष कुमार, सुमीत कुमार, सैफुल हक, कुंदन खान, हर्ष कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

रेबड़ा पंचायत के वार्ड 8 में आचार संहिता का उल्लंघन कर किया जा रहा है नाले का निर्माण

ETV News 24

समस्तीपुर के व्यवसायी की गुवाहाटी में गोली मारकर हत्या

ETV News 24

बिक्रमगंज बिजली बिल बकाया होने पर अधिकारियों ने उठाया कड़ी कदम

ETV News 24

Leave a Comment