ETV News 24
देशपटनाबिहार

बिहार कला रत्न से सम्मानित कलाकार को धनरूआ पुलिस महकमें द्वारा अभद्र व्यवहार के विरोध

मसौढ़ी में धनरूआ थाना क्षेत्र के बुधवार को परसा बाजार से आने के क्रम में मोहर नदी पुलपर धनरूआ थाना जमादार अनिल कुमार सिह और पुलिस बल के द्वारा संतोष कुमार तूफानी पिता श्री संतलाल यादव और उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज किया गया।जो बिहार रत्न अवार्ड से सम्मानित कलाकार हैं ।धनरूआ थाना जमादार सुनील कुमार सिह ने 6000 हजार रूपये मांगने लगे जैसे ही कलाकार होने का परिचय दिया तो उन्होंने कहा कि ऐसे कलाकार को हम गांड मारते हैं।साथ ही मेरे पत्नी को गाली गलौज करने लगे।मैने कहा कि मसौढी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय को फोन करता हूँ।तो उन्होने गाली देते हुए और लाठी दिखाकर कहा कि DSP तुम्हारा बाप है,जिसे कहकर हमे डराना चाहते हो।और कहा झट से 6000/रूपये निकालो अन्यथा 20लाठी खाओ और जेल जाने को तैयार हो जाओ। सुनते ही दिल पर झटका लगा मैं स्तब्ध हो गया तब तक मेरे पैकेट छिनकर छ:हजार रूपये निकाल लिए।मै सबमें सहमे मसौढी आने को तैयार हुए मैने कहा कि पैसे का चालान तो दे दीजिए।इतना सुनते ही फिर गाली देना शुरू कर दिए। मैने मसौढी आकर मसौढी DSP कार्यालय को अवगत कराय और कार्रवाई करने की आवेदन समर्पित किया हूँ ।

Related posts

बिजली चोरी करने के आरोप में 5 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

बीडीओ ने कोविड-19 का टीका लिया

ETV News 24

विद्यापतिनगर में नदी में मछली मारने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से दो मछुआरे में एक कि मौत एक लापता

ETV News 24

Leave a Comment