ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

बढ़ते जल स्तर को मद्दे नजर रखते हुए पीपा पुल खोलने का आदेश

रोजी खातून
चरपोखरी/भोजपुर
कई दिनों से रुक-रुक कर झमाझम वर्षा होने के कारण सभी नदियों में जलस्तर की बढ़ते जाने की मंजर को देखा जा रहा है वही बता दें कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और बरसात की संभावना को देखते हुए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रामविलास यादव ने मौजमपुर-महुली घाट के समीप गंगा नदी में बनाए गए पीपा पुल को खोलने का आदेश संवेदक को जारी किया है। अगले चार से पांच दिनों में पीपा के सभी 64 सेट खोल दिए जाएंगे और गंगा नदी के समीप सुरक्षित स्थानों पर रख दिया जाएगा। पीपा पुल से जुड़े सभी सेट की सुरक्षा की जिम्मेवारी संवेदक रजनीश कुमार को सौंपी गई है, जिसके कर्मचारी इसकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नवंबर माह में गंगा नदी के जल स्तर में कमी हो जाने के बाद इस पीपा पुल को पुन: उसी स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इस पीपा पुल के लिए संवेदक के साथ वर्ष 2018-19 से लेकर वर्ष 2022-23 तक के लिए एग्रीमेंट किया है। उन्होंने ने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप विभाग इस अवधि को विस्तार करेगा।

Related posts

यू .एन स्विमिंग पूल व पार्क का विधायक तथा विधान पार्षद डाo ने की

ETV News 24

कोरोना से पांच की मौत, 143 नए मरीज हुए चिह्नित

ETV News 24

आइसा नेताओं ने आईसीएआर के महानिदेशक महोदय को सौंपा ज्ञापन, कुलपति पर कार्रवाई करने का किया मांग

ETV News 24

Leave a Comment