ETV News 24
देशबिहाररोहतास

डीएम ने बाल गृह अदमापुर का किया निरीक्षण

प्रीति कुमारी नौहट्टा
रोहतास डीएम पंकज दीक्षित ने बाल संरक्षण इकाई के तहत सदर प्रखंड के अदमापुर में संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वहां रह रहे बच्चों के हुनर को देख अचंभित रहे। छह माह पूर्व में किए गए निरीक्षण व वर्तमान स्थिति को देख अफसर अपने आप को प्रसन्न दिखे। इस दौरान डीएम ने डीईओ, सिविल सर्जन व बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी को कई और निर्देश दिए ताकि जब वे बाल गृह से निकल कर अपने समाज में जाएं तो एक पहचान लेकर पहुंचे।
डीएम ने बताया कि बाल गृह का निरीक्षण दैनिक कार्य था। बालगृह में फिलहाल 14 बच्चे रह रहे हैं, जिनका साथ अपनों से छूट गया है। उन्हें अपनों की कमी न खले इस उद्देश्य से उनके बीच पढ़ाई के साथ संगीत कला का भी ज्ञान हासिल कराया गया जा रहा। इसके लिए विशेष शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। अधिकांश बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी होने के साथ-साथ हरमोनियम समेत अन्य वाद्य यंत्रों का भी ज्ञान हासिल हो गया है। प्रशासन का प्रयास है कि इन बच्चों को और कई तरह की शिक्षा दी जाए, ताकि वे यहां से निकल कर जब अपने समाज में जाएं तो एक पहचान लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य कार्ड को लेकर भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया ताकि समय-समय पर चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच कर सके। डीएम के साथ डीईओ प्रेमचंद्र, सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, बाल संरक्षण इकाई के निदेशक अशोक कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में बीती रात केस नहीं उठाने पर महिला के घर में घुसकर मारपीट एवं गाली-गलौच करके अर्धनग्न करने का मामला सामने आया है

ETV News 24

कार्यपालक सहायकों के चिर लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति होने के कारण

ETV News 24

परिवारिक विवाद में पूर्व मुखिया ने खुद को मारी गोली

ETV News 24

Leave a Comment